भारतीय रेलवे हमारे देश की आन, बान और शान हैं. यह पूरी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क हैं. भारतीय रेलवे का नेटवर्क इतना बड़ा है की यह पूरे भारत के हर सुदूर क्षेत्र को कवर कर लेती हैं. रोज़ाना लाखों–करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेन से सफ़र करते हैं. लेकिन ट्रेन की देरी के कारण परेशान भी हो जाते हैं. लोगों को पता ही नहीं होता है की उनकी ट्रेन की लाइव लोकेशन क्या हैं? ऐसे में हम आपके लिए Train ki live running status check kaise kare? का तरीका लेकर आए हैं.
लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए लोग Railway को काफी पसंद करते हैं. क्यों की रेल से यात्रा करना काफी आसान और सुखद होता हैं. रोजाना औसतन 13,315 यात्री ट्रेनें चलयी जाती हैं. Railway का Network ज्यादा बड़ा होने की कारण इसकी रूट काफ़ी व्यस्त रहती हैं. इसलिए लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है की वह अपने मोबाइल से किसी भी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस चेक कर सकें.
ट्रेन लेट होने की स्थिति में यदि हमें ट्रेन की लाइव लोकेशन पता चल जाए. तो हमें बहुत आसानी हो जाती हैं. स्टेशन पर बेकार बैठने की बजाय हम अपना कोई दूसरा ज़रूरी काम कर सकते हैं. तो चलिए Train ki live running status check kaise kare? सीख लेते हैं.
मोबाइल से ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस चेक कैसे करें? 2024
मोबाइल की मदद से आप बहुत ही आसानी से ट्रेन की live running status चेक कर सकते हैं. बस आपके पास एक स्मार्टफ़ोन और उसने इन्टरनेट कनेक्शन की जरूरत होती हैं. आपको बता दे की इन्टरनेट पर कई ऐसे वेबसाइट्स और एप्स हैं. जिसकी मदद से आप यात्री ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं.
ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस का मतलब
भारतीय रेलवे की ट्रेनों का Live Running Status प्राप्त करने का मतलब यह है की उस Train की वर्तमान स्थिति कहाँ हैं. वह अपने निर्धारित समय से कितनी देरी से चल रही हैं. आने वाले Stop पर Train के आने की अनुमानित समय क्या हैं? इसके अलावा आप Train के सभी स्टॉपेज तथा स्टॉप पर कितने देर ट्रेन रुकेगी इसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Train ki Live Running Status check kaise kare?
- सबसे पहले आप इंडियन रेलवे के वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
- फिर आपको Train Number या नाम दर्ज करना हैं.
- अब आप यात्रा स्टेशन का चयन करके तारीख का चयन करें.
- ऐसा करते ही आप देख पाएंगे की आपके चयन किए हुए स्टेशन पर वह Train कब पहुंचेगी और वहां से कब खुलेगी.
- आपको यह भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी की आपके चयन किए हुए स्टेशन पर वह ट्रेन कितनी देरी में आएगी और फिलहाल वह ट्रेन किस स्टेशन से रवाना हुई हैं.
इसके अलावा आप जान सकेंगे की अगला स्टॉपेज स्टेशन कौन सा है. आप ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से लेकर ट्रेन के आखिरी स्टेशन तक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Google Maps से Train की Live Running Status चेक करें.
1) सबसे पहले अपने Smartphone में Google Map ओपन करें.
2) उसके बाद Search Bar में अपना Destination Station दर्ज करें.
3) अब आप एप के बीचो-बीच दिख रहे Directions के बटन पर टैप करें.
4) फिर Destinations Dialog Box के नीचे दिख रहे ‘Two-wheeler’ और ‘Walk’ आइकन के बीच मौजूद ‘Train or Bus’ के आइकन पर टैप कर देना हैं.
5) अब आपको Train आइकन वाले Route विकल्प पर टैप करना हैं.
6) फिर Live Train का Status चेक करने के लिए Train के नाम पर टैप करें. इस तरह से आप उस ट्रेन का Live Running Status चेक कर सकते हैं.
वॉट्सऐप पर अपने ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस चेक करें.
1) सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Railofy का Whatsapp Number +91-9881193322 को सेव करें.
2) उसके बाद वॉट्सऐप में जाकर Contact List को Refresh कर दे. ताकि वह नंबर वॉट्सऐप पर दिखने लगे.
3) अब आप उस नंबर के Chat Box में अपना 10 Digit वाला PNR Number इंटर करके Send कर दें.
4) कुछ ही सेकेण्ड बाद Chat Box में आपको उस ट्रेन का live running status की जानकारी मिल जाएगी.
IXIGO एप से Train की Live Running Status चेक करें.
- सबसे पहले अपने फ़ोन में ixigo Train App इनस्टॉल करके ओपन करें.
- उसके बाद “Running Status” को सेलेक्ट करें.
- अपने ट्रेन का Train Number या नाम दर्ज करें.
- फिर Proceed के button पर टैप कर दे.
- उस ट्रेन की Live status आपके सामने आ जाएगी.
तो देखा आपने IXIGO एप की मदद से Train की Live Running Status चेक करना कितना सरल हैं. IXIGO मेरा भी पसंदीदा एप हैं. इस एप से मैं Train Seat Availability और Running Status चेक करता हूँ.
उम्मीद करते है, अब आप समझ गए होगे की Train ki live running status check kaise kare? यदि आपको अभी भी Train की Live Running Status चेक करने में परेशानी आ रही हैं. तो आप नीचे comment कर सकते हैं. यह जानकारी आपके लिए लाभकारी रही हो. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करना ना भूले. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: