TrueCaller App Kya Hai in hindi : ट्रूकॉलर एक ऐसा एंड्राइड एप है। जो आपके मोबाइल नंबर पर आने वाली कॉल्स की डिटेल बताता है। ट्रूकॉलर डीटेल्स के रूप में कॉलर का नाम, उसका लोकेशन और प्रोफेशन बताता है। लेकिन ये सारी जानकारी पाने के लिए, कॉल करने वाले यूजर के मोबाइल में ट्रूकॉलर एप्स डाउनलोड और रजिस्टर होना चाहिए। Truecaller name and location पता करने के लिए, सबसे बेस्ट एंड्राइड एप है। इस लिए आज के इस पोस्ट में हमलोग पूरी डिटेल्स में जानेगे की Truecaller एप क्या है? Truecaller app कैसे काम करता है? Truecaller app install download कैसे करे? ट्रूकॉलर आईडी कैसे बनाए? ट्रूकॉलर एप से हमे क्या फ़ायदा और नुक्सान है?
एक आम यूजर को हर समय unwanted calls रिसीव करने में काफी तकलीफ होती है। जैसे किसी जरुरी काम में बिजी होने की वजह से हम unwanted calls उठाना पसंद ही नहीं करते हैं। ऐसे में हमारे इस परेशानी को दूर करने का “Truecaller” एप एक आसान सा सलूशन है।
Truecaller लगभग सभी Platforms पर उपलब्ध है। जैसे की Android, iOS, BlackBerry OS, Series 40, Symbian s60, Firefox OS, BlackBerry और Windows Phone में भी आप इसका इस्तमाल कर सकते है। चलिए अब डिटेल्स में जान लेते है की, ट्रूकॉलर एप क्या है (TrueCaller App Kya Hai in hindi).
TrueCaller App Kya Hai in hindi? ट्रूकॉलर क्या है?
“Truecaller” android phone के लिए, एक ऐसा worldwide number lookup service application है। जिसका इस्तमाल करके आप किसी भी Mobile number के owner के विषय में जान सकते हैं। यहाँ तक की इसके लिए आपको उन्हें call करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
जब भी आपको किसी न्यू नंबर से कॉल आएगा। तो यह truecaller app आपको उसका नाम और लोकेशन बता देगा। साथ ही आप उस call को block & unblock और स्पैम मार्क भी कर सकते है।
इसके अलावा अगर आप किसी से बात कर रहे हैं या ट्रू कॉलर ऐप पर आप ऑनलाइन हैं। तो इसकी जानकारी सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आपके दोस्तों को भी लग जाएगी। दरासल आपके दोस्तों के फ़ोन में भी अगर ट्रू कॉलर एप इनस्टॉल है। तो वे बहुत ही आसानी से यह पता लगा लेगे की, आपने आखिरी बार ट्रू कॉलर एप कब ओपन किया था या फिर आपने कॉलिंग कब की थी।
हालांकि truecaller app में इसके लिए एक सेटिंग दी गयी है। जिसकी मदद से आप इसे हटा भी सकते हैं। लेकिन यह डिफॉल्त रूप से ऑन ही रहता है। अगर किसी को इसकी जानकारी नहीं है। तो आप उसके उपर आसानी से नजर रख सकते हैं।
Truecaller app में भी whatsapp की ही तरह, लास्ट सीन और ऑनलाइन का ऑप्शन दिया गया है। अगर कोई यूज़र ऑनलाइन है, तो हरे रंग का डॉट होगा। वही अगर उसका फोन बिजी है या फिर वह किसी से बात कर रहा है, तो रेड डॉट बना होगा। तो वही अगर कोइ online नहीं है, तो आखिरी बार उसने जब truecaller app चेक किया था। इसके बारे में आपको बताया जाता है।
इसके साथ ही अब आप TrueCaller एप से UPI Money Transfer और Mobile Recharge भी कर सकते हैं। TrueCaller एप ने Bhim App और ICICI Bank के साथ मिलकर UPI Money Transfer सर्विस की शुरुआत की है।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की, TrueCaller App Kya Hai in hindi? चलिए अब Truecaller एप का इतिहास क्या है? यह भी जान लेते है।
Truecaller एप का इतिहास
ट्रूकॉलर की शुरुवात 1 July 2009 को Blackberry smartphones के साथ हुवा था। फिर एक बड़ी success मिलने के बाद, Truecaller ने अपने एप को दुसरे smartphone platforms जैसे की Android और iPhones(IOS) के लिए भी release कर दिया।
Truecaller को $18.8 million की funding सन 2014 में, Sequoia Capital से प्राप्त हुई। उस समय उनकी existing investor OpenOcean था। इससे company को और ज्यादा उन्नती करने में मदद मिली।
इसके बाद सन 2015 में Truecaller ने सिर्फ India में अपना SMS app launch किया। जिसका नाम TrueMessenger रखा। ताकि वह भारत में अपना यूज़र बेस बढ़ा सके। वैसे आज के डेट में यह करीब विश्व के 70+ देशों में फ़ैल चुका हैं।
Truecaller App Download कैसे करे?
इस app को आप Google Play Store से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। वैसे आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक से भी, Truecaller App को Direct डाउनलोड कर सकते है।
Truecaller App Download हो जाने के बाद, इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Truecaller पर Id बनानी होती है। तो चलिए जान लेते है की, Truecaller App Par Id Kaise Banaye?
ट्रूकॉलर आईडी (Account) कैसे बनाए?
स्टेप 1 : Download Truecaller App – सबसे पहले आप Truecaller App को अपने मोबाइल में Download करके इंस्टाल कर ले।
स्टेप 2 : Open App – ट्रूकॉलर एप Install हो जाने के बाद, उसे ओपन करे।
स्टेप 3 : Get Started – एप ओपन हो जाने के बाद, “Get Started” के आप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : Tap Allow – अब आपसे आपके phone calls, contacts और messages को Allow करने के लिए परमिशन माँगा जायेगा। जिसे एक एक करके आपको तीनों को Allow कर देना है।
स्टेप 5 : Enter Mobile Number – यहाँ अब आप अपना मोबाइल नंबर डाले और अपना कंट्री कोड सेलेक्ट करके Continue की बटन पर टैब कर दे।
स्टेप 6 : Verify Mobile Number – अब कुछ देर बाद आपका Mobile Number अपने आप ही Verify हो जाएगा। जिसके बाद आपको Truecaller एप पर अपना Profile Create करना है।
स्टेप 7 : Create Profile – अपना profile create करने के लिए, आप Google या Facebook में से किसी भी एक को सेलेक्ट कर सकते है। या फिर आप Type Name Manually को भी सेलेक्ट करके अपनी Details भर सकते है।
- First Name – इसमें अपना First Name Enter करे।
- Last Name – अब अपना Last Name Enter करे।
- Email ID – अपनी Email Id डाले।
- Continue – अब Continue की बटन पर क्लिक कर दे।
स्टेप 8 : Tap Next – अब आप Next के आप्शन पर क्लिक करे। जिसके बाद फाइनली आपका Account Truecaller App पर बन कर रेडी हो जाएगा। अब आप चाहे तो अपना Photo भी इस एप पर ऐड कर सकते है।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से ट्रूकॉलर एप पर आपना आईडी (Account) बना सकते है। चलिए अब जान लेते है की, Truecaller एप कैसे काम करता है?
Truecaller Kaise Kaam Karta Hai?
Truecaller एप फ़ोन में Install हो जाने के बाद, उसे हमारे Contact List को Access करने की Permission मिल जाती है। जिसके कारण वह हमारे फ़ोन के सभी Contact नंबर को Sync करके अपने Server पर Upload कर देता है।
इसलिए जब आप किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर Truecaller पर Search करते है, और वह मोबाइल नंबर अगर Truecaller के Server पर Save है। तो Truecaller उस Mobile Number की सारी Details आपको दिखा देता है।
लेकिन अगर उसके Server पर वह मोबाइल नंबर save नहीं है। तो ऐसे में वह कोई भी Result Show नहीं कर पाता है। दरासल Truecaller Database तैयार नहीं करता है। बल्कि वह लोगो के ही Contact List से Access किये गए मोबाइल नंबर को Search करने पर दिखता है।
Truecaller एप के Professional Features
Truecaller एप सभी के लिए Free Version और Premium version दोनों में ही उपलब्ध है। अगर बात करे free version की, तो आप इसे बिलकुल फ्री में download करके इस्तमाल कर सकते है। इसे यूज करने के लिए, आपको एक भी पैसे खर्च करने कि जरुरत नहीं पड़ती है।
लेकिन Premium version में यूजर्स को कुछ subscription fees देना होता है। Premium Version के लिए Truecaller account में एक Pro badge show करता है। साथ ही आप इसमें एक single month में 30 contacts request तक पा सकते हैं। इसके अलावा Premium version में आपको Ads बिलकुल भी नहीं दिखाए जाएगे।
Truecaller एप के फायदे
वैसे देखा जाये तो Truecaller एप में हमे बहुत सारे advantages मिल जाते हैं। जिनके विषय में आप निचे पढ़ सकते है।
- किसी भी Mobile number के owner के विषय में आसानी से जान सकते हैं।
- इस एप में unwanted calls और messages को block करने का सुविधा दिया हुवा है।
- Truecaller एप बिना internet के भी device में काम कर सकता है।
- Truecaller से आप अपने regions के top spammers से छुटकारा पा सकते हैं।
- ट्रूकॉलर से UPI Money Transfer और Mobile Recharge भी कर सकते हैं।
Truecaller एप से नुकसान
अगर हम Truecaller एप के Disadvantages की बात करे। तो इसकी सबसे बड़ी disadvantage यह है की, यह एप आपके सभी contact numbers, यहाँ तक की आपके messages को भी access कर सकता है।
इसके अलावा Free Version में limited features होने के साथ साथ Advertisement भी show होता है। जिसके वजह से हम कभी कभी irritated भी हो जाते है।
क्या बिना Internet के भी Truecaller चल सकता है?
आप बिना Internet के भी Truecaller एप को बहुत ही आसानी से आपने फ़ोन में चला सकते है। क्यों की Truecaller जब एक बार किसी caller को identify कर लेता है। तब वह बिना internet के भी आपको उस caller का नाम बता देगा।
Conclusion
उम्मीद करता हूं, आपको हमारा यह लेख Truecaller क्या है? Truecaller App Download कैसे करे? ट्रूकॉलर आईडी (Account) कैसे बनाए? ट्रूकॉलर एप से हमे क्या फ़ायदा और नुक्सान है? आपको जरुर पसंद आया होगा। अगर आपके मन में अभी भी इस article को लेकर कोई doubts हैं। तो आप हमे नीचे comments करके जरुर बताए।
- किसी दुसरे की Phone Call अपने मोबाइल में कैसे सुने?
- आपका फ़ोन कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा है, कैसे पता करे?
अगर आपको “TrueCaller App Kya Hai in hindi” पसंद आया हो। तो आप इस पोस्ट को social media पर शेयर करना ना भूलें। इन्टरनेट से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए, आप गूगल पर helpsinhindi सर्च करके भी आ सकते है।
इस तरह के और भी interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को जरुर subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा की, आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: