वर्तमान समय में टेलीविजन मनोरंजन और टाइम पास करने का सबसे बेहतरीन साधन हैं. आज TV (टेलीविजन) हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया हैं. चाहे क्रिकेट मैच देखना हो, मूवी देखनी हो या फिर देश विदेश का समाचार सुनना हो टेलीविजन सभी काम के लिए परफेक्ट हैं. लेकिन क्या आप जानते है, tv ka avishkar kisne kiya? यदि नहीं तो इस लेख में आप जानने वाले है की टीवी का आविष्कार किसने किया और कब किया था.
आज भले ही लोग अपने स्मार्टफ़ोन या लैपटॉप को मनोरंजन के लिए उपयोग करने लगे हैं. लेकिन टीवी की प्रसिद्धि में कोई कमी नहीं आई हैं. आपको बता दे की पहले के ज़माने में जब टेक्नोलॉजी ज्यादा विकसित नहीं हुई थी. तब मनोरंजन का एकमात्र साधन टेलीविज़न ही हुआ करता था. भारत में मिड 80s में जब रामायण और महाभारत सीरियल आया था. तो टेलीविज़न की खूब बिक्री हुई थी.
वैसे आज के डिजिटल युग का TV, Smart TV बन गया हैं. आज लोग अपने TV को इन्टरनेट से कनेक्ट करके डेली शो, रियलिटी शो, मूवी, गाने, देश विदेश की खबरों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. ख़ासकर Smart TV पर YouTube देखने का मजा ही अलग हैं. वैसे Television को कई लोग Tele या Telly भी कहते हैं. आइए अब जान लेते है की TV ka avishkar kisne kiya?
TV ka Avishkar kisne kiya?
भले ही आज लोगों के पास मनोरंजन के अनेकों साधन उपलब्ध हैं. इसके बावजूद भी लोग टीवी को आज भी बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है की साल 1924 में स्कॉटिश इंजीनियर, John Logie Baird (जॉन लोगी बेयर्ड) ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए Television का आविष्कार किया था.
देखा जाए तो टेलीविजन का आविष्कार करने में 3 लोगों का काफी अहम योगदान रहा हैं. जिनका नाम John Logie Baird, Philo Taylor Farnsworth और Charles Francis Jenkins हैं. इन्होंने 3 अलग-अलग Television (Mechanical Television, Electronic Television और Electronic Colour Television) का निर्माण किया था.
आपको बता दे की जॉन लोगी बेयर्ड ने 27 January 1926 को दुनिया के सामने पहली बार Television के आविष्कार का सार्वजनिक प्रदर्शन लंदन में किया था. आइये आपको टेलीविजन के आविष्कार के सफर पर लिए चलते हैं.
टेलीविजन का आविष्कार एवं सफर ब्लैक ऐंड व्हाइट से एचडी तक
यदि आपसे कहा जाए Television का आविष्कार आज भी जारी हैं. तो आपको सुनने में जरा अटपटा सा लगेगा. लेकिन यह बिलकुल सही बात हैं. आधुनिक युग में हर रोज कोई न कोई नई Television Technology का आविष्कार होने से टेलीविजन का विकास निरन्तर आगे बढ़ रहा हैं. Smart TV और Smart Phone इसी प्रयास का ही नतीजा हैं. आइए टेलीविजन के सफर पर नजर डाल लेते हैं.
शुरुआती दौर में Television के आविष्कार में सबसे आगे जिनका नाम आता हैं. वे लोग पॉल निप्कोओ, बोरिस रोसिंग, व्लादिमीर ज्वोर्किन, John Logie Baird, फिलो फर्नसवॉर्थ, चार्ल्स फ्रांसिस जेनकिंस और विलियम बेल थे.
सबसे पहले वर्ष 1884 में जर्मन तकनीशियन और आविष्कारक पॉल निप्कोओ ने हॉरिजेंटल लाइनों से स्टेटिक इमेज भेजने में कामयाब हुए थे. इसी कामयाबी की वजह से उनके द्वारा आविष्कारक किए गए इलेक्ट्रिक टेलीस्कोप आगे चलकर कई मैकेनिकल टेलीविजन के डिजाइन का आधार बन सका था.
आपको बता दे की पहली बार ‘टेलीविजन’ शब्द का इस्तेमाल वर्ष 1900 में पेरिस में हुए ‘world’s fair’ के पहले ‘इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ इलेक्ट्रिसिटी’ में russian scientists ‘कॉन्सटेंटिन पर्सकेई’ ने किया था.
उसके बाद वर्ष 1924-26 में John Logie Baird और स्कॉटलैंड के इंजीनियर Charles Jenkins इमेज ट्रांसमिटेड मैथड को Mechanical और Electrical दोनों फॉर्म में प्रदर्शित करने में सफल हुए थे.
पहली बार Electronic Television System का पेटेंट 7 Sept, 1927 को Philo Taylor Farnsworth ने करवाया था.
TV का लाइसेंस पहली बार America में 1928 में Charles Francis Jenkins को दिया गया था.
वैसे तो वर्ष 1928 में American Television Stations ने काम करना शुरू कर दिया था. लेकिन BBC का प्रसारण 1930 में शुरू हुआ था. Charles Francis Jenkins का पहला Commercial Television कार्यक्रम वर्ष 1930 में प्रसारित हुआ था.
साल 1969 में टीवी पर 600 Million लोगों ने चाँद पर हुए पहले मानव लैंडिंग का Live प्रसारण देखा था.
भारत में टेलीविजन की शुरुआत कब हुई?
भारत में 15 September, 1959 को Television प्रसारण की शुरुआत Delhi से हुई थी. समय बढ़ने के साथ-साथ सन 1972 आने तक टीवी की सेवाएं मुंबई और अमृतसार के लिए बढ़ाई दी गईं. फिर 1975 आते-आते भारत के सात शहरों में टेलीविजन की सेवा शुरू हो गई थी. इसके अलावा भारत में Color Television और राष्ट्रीय प्रसारण का आरम्भ साल 1982 में हुई थी.
भारत में कलर टेलीविजन की शुरुआत कब हुई थी
भारत में सबसे पहले सन 1982 में कलर टीवी की शुरुआत हुई थी. Color Television के आने से पहले ब्लैक एंड वाइट टीवी चला करता था.
टेलीविजन के अब तक कितने प्रकार हैं?
टेलीविजन को Technology यानी Screen और Features के आधार पर विभिन्न प्रकार में विभाजित किया जा सकता हैं. टेलीविजन के कुल 7 प्रकार निम्न हैं.
- Cathode Ray Tube (CRT)
- Plasma Display Panel
- Digital Light Processing (DLP)
- Liquid Crystal Display (LCD)
- Light Emitting Diode (LED)
- Organic Light Emitting Diode (OLED)
- Quantum Light Emitting Diode (QLED)
अब आपने जान लिया है की tv ka avishkar kisne kiya? उम्मीद करते है टीवी का आविष्कार किसने किया और कब किया? की यह जानकारी आपके लिए लाभकारी रही होगी. यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हैं. तो आप इस लेख में सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: