Vishwakarma Shram Samman Yojana क्या हैं? विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया क्या हैं? आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ व कार्यान्वयन प्रक्रिया और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का स्टेटस चेक तथा दिशा निर्देश की पूरी जानकारी आसान शब्दों में आपको इस लेख में मिलने वाली हैं.
Uttar Pradesh की योगी सरकार अपने राज्य के मजदूरों और परंपरागत कारीगरों के विकास व रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के नए-नए योजनाएं चलाती रहती हैं. उन्हीं में से एक योजना Vishwakarma Shram Samman Yojana हैं. इस योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और दस्तकारों के हुनर को निखारने के लिए 6 दिनों की मुफ्त ट्रेनिंग मुहैया कराई जाती हैं और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कारीगरों को ट्रेड से संबंधित टूल किट भी दी जाती हैं. ताकि वे खुद का अपना रोजगार शुरु कर सकें. इस लेख के माध्यम से आप विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़, पात्रता, स्टेटस चेक करने का तरीका इत्यादि सीखने वाले हैं.
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सन 2017 में शुरु किया गया था. यह योजना UP में रहने वाले दर्जी, हलवाई, बढ़ई, सुनार, टोकरी बुनने वाले, नाई, लोहार, मोची, कुम्हार के साथ-साथ सभी पारंपरिक कारीगरों के लिए हैं. इस योजना को लाने के पीछे प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य छोटे उद्योग को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करना हैं.
इस योजना के तहत प्रदेश सरकार मजदूरों और परंपरागत कारीगरों के हुनर को निखारने के लिए फ्री में छह दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूल किट देती हैं. जैसे की हलवाइयों को रसगुल्ले, लड्डू, रस-मलाई, चमचम, जलेबी, इमरती इत्यादि जैसी मिठाइयाँ तथा समोसे, करारे पकौड़े आदि व्यंजन को स्वादिष्ट बनाने के गुण सिखाए जाते हैं. सरकार का मुख्य मकसद उत्पाद और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार कराना हैं. क्यों की गुणवत्ता सुधरेंगी तो खुद ब खुद ही डिमांड बढ़ेगा और कारीगरों को उसका लाभ प्राप्त होगा.
सरकार Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत छोटे उद्योग को स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान करती हैं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक और उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य हैं. यदि दस्तावेजों की बात की जाए, तो इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का पहचान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट पास-बुक, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि की जरूरत होती हैं. इस योजना के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक नागरिक diupmsme.upsdc.gov.in की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 के Highlights
योजना का नाम | विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना |
किसने शुरु किया | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश के मजदूर |
उद्देश्य | आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन आवेदन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य
जैसे की अब आप जान चुके है की उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के दर्जी, टोकरी बुनकर, बढ़ई, सुनार, लोहार, नाई, हलवाई इत्यादि जैसे मजदूर जो आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं. पैसो की अभाव में वे अपने कारोबार को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं. उन्हें इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ही प्रदेश सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को शुरू किया हैं.
इस योजना को चलाने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य हैं. राज्य के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निवास कर रहे बढ़ई, नाई, दर्जी, टोकरी बुनकर, कुम्हार, सुनार, लोहार, मोची, हलवाई इत्यादि जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करना हैं. ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो. इस योजना के तहत मजदूरों को 6 दिनों कि मुफ्त ट्रेनिंग दिया जाता है और स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए दस हजार रुपये से लेकर दस लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती हैं.
आने वाले 5 सालों में 5 लाख से ज्यादा श्रमिकों को इस योजना के तहत जोड़ने का है लक्ष्य
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने सन् 2017 में लांच किया गया था. तब से लेकर आज यानी सन् 2024 तक इस योजना के तहत लगभग 2 लाख से भी अधिक श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर उनके कौशल को निखारा जा चुका हैं.
इस योजना की सफलता को देखते हुए अब प्रदेश सरकार का आने वाले 5 सालों में Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत 5 लाख से भी अधिक कारीगरों को प्रशिक्षित करके एवं टूल किट देकर उन्हें लाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 के लिए उम्मीदवारों की पात्रता
- आवेदनकर्ता उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
- आदवेनकर्ता पारंपरिक कारीगर होना चाहिए. जैसे की दर्जी, बढ़ई, नाई, सुनार, टोकरी बुनकर, लोहार, हलवाई, मोची, कुम्हार इत्यादि या दस्तकारी व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए.
- एक परिवार से सिर्फ एक ही व्यक्ति को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ मिलेगा.
Vishwakarma Shram Samman Yojana 2024 के लिए दस्तावेज़ (Documents)
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक अकाउंट का पासबुक
- पासपोर्ट साइज की फोटो
आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें
उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले जो भी इच्छुक लाभार्थी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 के तहत आवेदन करना चाहता हैं. वे लोग नीचे बताए गए तरीके का पालन करके बहुत ही आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले आप उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और होम पेज पर दिख रहे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना विकल्प को चुने. या फिर आप इस लिंक http://diupmsme.upsdc.gov.in/login/registration_login पर क्लिक करके भी सीधा वही जा सकते हैं.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने के लिए अब आपको New User Registration (नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण) के विकल्प पर क्लिक करना हैं. क्लिक करते ही आपके सामने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
अब आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी जा रही सारी जानकारी को भरे. जैसे की “योजना का नाम” आवेदक का नाम, जन्मतिथि, आवेदक के पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, राज्य व जिले आदि का चयन करे और फिर कैप्चा कोड डालकर Submit (सबमिट) के बटन पर क्लिक कर दे.
अगले स्टेप में आवेदक को अपना Password बदलना हैं और लॉग इन पेज पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन होना हैं. श्रम रोजगार योजना ऑनलाइन फॉर्म खुलने के बाद सारी जानकारियां भरे और साथ ही योजना से सम्बंधित मांगी जा रही सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स भी सबमिट करना अनिवार्य हैं. इस तरह फाइनली आपका UP Vishwakarma Shram Samman Yojana Registration का कार्य पूरा हो जाएगा.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत पंजीकृत उपयोगकर्ता लॉगिन कैसे करें?
आवेदक सबसे पहले उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश के Official Website पर जाए. फिर होम पेज पर दिए गए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के विकल्प पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक अगला पेज खुल जाएगा. इसी पेज पर आपको Registered User Login का विकल्प दिखाई देगा.
लॉगिन फॉर्म में आप अपना यूजरनाम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करके लॉग इन हो जाए.
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत आवेदन की स्थिति कैसे जाने?
सबसे पहले https://diupmsme.upsdc.gov.in/login/registration_login की वेबसाइट पर जाए. इस पेज के नीचे आपको “आवेदन स्थिति” देखने का विकल्प दिखेगा.
अपनी Application Number (आवेदन संख्या) भरे और फिर “अपने आवेदन की स्थिति जाने” के बटन पर क्लिक कर दे. इतना करते ही आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी.
2023 के बजट में पारंपरिक कलाकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का किया गया ऐलान
1 फरवरी 2023 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने संसद में देश की बजट पेश की. उन्होंने 2023-24 के बजट में कई बड़ी- बड़ी योजनाओं का ऐलान किया. उन्हीं में से एक योजना देश के पारंपरिक कलाकारों को लेकर किया गया. पारंपरिक कलाकारों के लिए PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana को शुरु करने का ऐलान किया हैं. इस योजना से भारत सरकार देश के पारंपरिक कलाकारों को लाभान्वित करना चाहती हैं.
भारतवर्ष में 140 से भी अधिक जातियां विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आती हैं. इस लिए सरकार का यह कर्तव्य बनता है की इनके कार्यों को देश-भर में प्रोत्साहित किया जाए. इसी को देखते हुए भारत सरकार PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के तहत पारंपरिक कलाकारों और शिल्पकारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना चाहती हैं. इसके अलावा कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करने में सहायता करने के साथ-साथ उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रंखला के साथ जोड़ना भी हैं. प्रधानमंत्री मोदी की नई स्कीम (PM Vikas) विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना 2024 क्या है? ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज और लाभ इत्यादि की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी.
अब आपने Vishwakarma Shram Samman Yojana क्या हैं? जान लिया हैं. उम्मीद करते है अब आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन स्टेटस, लाभ, पात्रता व दिशा निर्देश की पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गया होगा. यदि आपको Vishwakarma Shram Samman Yojana की यह जानकारी पसंद आई हैं. तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर अवश्य करें. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: