Vodafone Ussd Code list hindi : हर एक टेलिकॉम कंपनी, अपने यूजर को voice calling, net pack, sms pack के साथ साथ और भी बहुत सारी सुविधाए प्रदान करती है। साथ ही उन सुविधाओ की जानकारी प्राप्त करने के लिए, हमे टेलिकॉम कंपनी द्वारा ussd code भी दिया जाता है।
उन ussd कोड की मदद से हम अपने सिम का mobile number, main balance, data balance, plan offer, alert, sms pack इत्यादि चेक कर सकते हैं। ऐसे में हम आपके लिए, Vodafone Ussd Code list लेकर आये है। ताकि आप अपने वोडाफोन सिम का नंबर, बैलेंस, ऑफर, डाटा इत्यादि आसानी से चेक कर सके।
आपने देखा होगा अक्सर लोग अपना मोबाइल नंबर या बैलेंस चेक करने के लिए, एक छोटा सा USSD कोड अपने फ़ोन में डायल करते हैं। जिसकी शुरूआत में स्टार (*) और अन्त हैश (#) से होती है।
USSD Code क्या है? USSD का पूरा नाम (ussd full form) Unstructured Supplementary Service Data (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डाटा) है। USSD Code की मदद से आप तुरंत मैसेज के द्वारा अपने मोबाइल नंबर का बैलेंस, डाटा बैलेंस, ऑफर आदि का पता लगा सकते है।
इन USSD कोड का इस्ते माल करके, हमलोग अपने मोबाइल नंबर से जुड़े काफी चीजों का पता लगा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको Vodafone USSD Code लिस्ट और SMS कोड के बारे में जानकारी देंगे। आइए जानते हैं, Vodafone का कौन सा USSD Code किस काम में आता है।
Vodafone USSD Code List in hindi
*111*2# – Vodafone Number चेक कोड
*141# – Vodafone Balance चेक करने के लिए
*121# – वोडाफोन Best Offer चेक कोड
*111*6*2# – इंटरनेट बैलेंस चेक करने के लिए
*111*2*2# – GPRS data balance check करने के लिए
*111*2*2# – 2जी data balance check करने के लिए
*111*2*2# – 3जी data balance check करने के लिए
*121*05# – एक दिन का GPRs पैक चेक करे
*111*5# – लास्ट 3 रिचार्ज USSD Code
*111*4# – लास्ट चार्ज
*111*3*2# – लास्ट 3 एसएमएस USSD Code
*111*3*1# – लास्ट 3 कॉल डिटेल
*111*1# – वोडाफोन डिलाइट
*111*7# – बोनस कार्ड USSD Code
*111*6*2# – यूसेज अलाउंस डिटेल
*111*9# – लो बैलेंस सर्विस
*121# – वोडाफोन स्पेशल ऑफर के लिए
121 – वोडाफोन लेटेस्ट ऑफर के लिए
*157# – नाइट मिनेट चेक करने के लिए
*147# – वोडाफोन टू vodaphone night minitue चेक करने के लिए
*111*6*1# – वोडाफोन प्लान एक्टिवेशन के लिए
*145# – स्पेशल टैरिफ पैक के लिए
*148# – वोडाफोन minitue balance चेक करने के लिए
*123# – वोडाफोन अलर्ट के लिए
*131*<ट्रांसफर अमाउंट>*<मोबाइल नंबर># – वोडाफोन से बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए
198 – Vodafone कंप्लेंट नंबर USSD Code
111 या 9400024365 – Vodafone कस्टमर केयर नंबर
5525 या 54206090 – Vodafone हैलो ट्यून मेनू
1909 – वोडाफोन DND के लिए
वोडाफोन नेट बैलेंस की जांच कैसे करें
- वोडाफोन internet balance check करने के लिए, Dail करें *111*6#
- फिर एक पॉप-अप मैसेज ओपन होगा, जिसमे डाटा बैलेंस डिसप्ले होगा।
- या फिर SMS करें, DATA BAL और भेज दे 144 पर। ऐसा करते ही आपके mobile number पर, वोडाफोन net balance का मैसेज आ जाएगा।
वोडाफोन रिचार्ज कोड और पैक लिस्ट
Vodaphone 2G रिचार्ज यूएसएसडी कोड – डायल 121# और उसके बाद अपना पैक चुनें।
Vodaphone 3G रिचार्ज यूएसएसडी कोड – डायल *121# और फिर अपना पैक चुनें।
वोडाफोन 3G रिचार्ज यूएसएसडी कोड – डायल *121# और फिर अपना पैक चुनें।
वोडाफोन 3G पैक 20GB के साथ – *444*8#
1 दिन के लिए वोडाफोन 2G Pack GPRs – *121*05#
Vodaphone 2G Pack GPRS 3 दिनों के लिए – *121*14#
वोडाफोन 2G GPRS पैक 7 दिनों के लिए – *121*25#
Vodaphone 2G GPRS पैक 15 दिनों के लिए – *121*49#
वोडाफोन 2G GPRs पैक 1 महीने के लिए – *121*98#
वोडाफोन 3जी पैक 5GB Data के साथ- *121*851#
Vodaphone 3जी पैक 8GB Data के साथ- *121*1251#
वोडाफोन यूएसएसडी कोड (Vodafone USSD Code)
Vodaphone बैलेंस ट्रांसफर कोड – *131*#
वोडाफोन अकाउंट इनफार्मेशन अपडेट कोड – *111*11#
Vodaphone ऑफर कोड – *111*8#
वोडाफोन लोन USSD Code – 1241
वोडाफोन पोस्टपेड यूएसएसडी कोड (Vodafone Postpaid USSD Code)
Vodaphone करंट प्लान डिटेल चेक यूएसएसडी कोड – *111*4#
वोडाफोन 3G एक्टिवेशन USSD Code – एसएमएस “ACT” टू 144
Vodaphone VAS Service Code चेक करने के लिए- *111*5#
निष्कर्ष :
तो ये थे Vodafone all USSD Code list. जिनका इस्तमाल करके आप अपने mobile number के services से जुडी जानकारी ले सकते हैं। वैसे अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन यूजर हैं। तो आप बिना USSD Code के भी जानकारियाँ प्राप्त सकते हैं। इसके लिए आपको बस Google Play store पर जाकर, Vodafone App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।
उम्मीद करते है, आपको हमारा यह लेख, “Vodafone USSD Code list hindi” जिनकी मदद से आप वोडाफोन नंबर, बैलेंस, डाटा चेक करे? जरुर पसंद आया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो। तो आप प्लीज इस लेख को social media पर शेयर जरुर करे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: