Voter ID Status Online 2024 चेक hindi में : पीछली पोस्ट में हमने जाना था की, Voter ID Card online apply कैसे करें? ऐसे में अगर आपने भी Voter ID Card (मतदाता पहचान पत्र) के लिए, ऑनलाइन आवेदन भरा है। या फिर अपने बने हुवे Voter ID Card में किसी भी तरह का बदलाव किया है। तो अब आप घर बैठे ही NVSP की वेबसाइट के माध्यम से, अपने Voter ID Status online चेक कर सकते हैं।
अब आपको अपने आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए, BLO या फिर किसी अन्य संबंधित विभाग का दौरा नहीं करना पड़ेगा। क्यों की आज के इस पोस्ट में हमलोग Voter ID Status online चेक करने के आसान तरीके के बारे में जानेगे। तो फिर देर किस बात की, चलिए जान लेते है की, How to Check Voter ID Card Status online in 2024.
भारत में रहने वाले सभी मतदाताओं और नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए, NVSP एक online सेवा है। NVSP की साईट पर आप ऑनलाइन Voter ID कार्ड बनवाने से लेकर, उस बने हुवे Voter ID कार्ड का Status भी चेक कर सकते है। आप बहुत ही आसानी से निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट NVSP पर जाकर, Voter ID Application Status चेक कर सकते हैं।
चलिए अब फाइनली जान लेते है की, Voter ID Card online अप्लाई करने के बाद, आप उसका स्टेटस NVSP वेबसाइट की मदद से कैसे चेक कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? Voter ID Status Online Check
Voter ID Card Online Application Submit करने के बाद, आपको एक Tracking Reference ID मिला होगा। आप उसी Tracking Reference ID की मदद से अपने application का Status online track कर सकते हैं।
Step 1 : वोटर आईडी कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए, सबसे पहले आप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (NVSP) की साईट https://www.nvsp.in/ पर जाएं।
Step 2 : अब आपको यहाँ Track Application Status के निचे दिए गए, Application Status के लिंक पर क्लिक करना है। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
Step 3 : अब आपके सामने Online Application Status का पेज ओपन हो जायेगा। यहाँ आपको अपना Reference ID Number डालकर, Track Status के बटन पर click कर देना है।
1. अपना Reference ID Number डालें।
2. फिर Track Status की बटन पर click करें।
Step 4 : फाइनली अब इस पेज में, आपके नए Voter ID Card का Status आपके सामने है। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
तो दोस्तों यह था वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का आसान तरीका, इस तरह से आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन, अपने Voter ID Card का Status online चेक और track कर सकते हैं। वैसे अगर आप यह जानना चाहते है की, अपका नाम मतदाता सूची/ वोटर लिस्ट में है यह नहीं। तो आप हमारी यह पोस्ट पढ़ कर बहुत ही आसानी से जान सकते है।
उम्मीद करता हु हमारे द्वारा दि गई, यह जानकारी Voter ID Status Online 2024 hindi जरुर पसंद आयी होगी। आप चाहे तो इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और वो भी घर बैठे ही इंटरनेट की मदद से अपना Voter ID Status Online चेक कर सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: