website theme detector hindi : अगर आप किसी सुंदर वेबसाइट को देखकर, यह पता लगाना चाहते है की, उस वेबसाइट पर यूज होने वाली Templete या Theme कौन सी है। तो यकींन मानिये इस पोस्ट की मदद से आप किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के Templete या Theme का बहुत ही आसानी से पता लगा सकते है। वैसे अगर आप एक blogger है। तो आप यह बात अच्छे से जानते होगे की, blogging में success पाने के लिए, Blog Templete का एक बहुत बड़ा रोल होता है। ऐसे में आईए जानते है की, WordPress और Blogger Blog Theme का कैसे पता लगाए?
इंटरनेट पर आपको लाखों करोडों websites मिल जायेगे। लेकिन उनमे से कुछ websites की Theme, हमे काफी ज्यादा पसंद आ जाती है। ऐसे में हम भी यह चाहते है की, वो theme हम अपने Blog या Website पर इस्तमाल करे।
लेकिन ऐसा करने के लिए, सबसे पहले हमे उस Theme का पता लगाना होता है। यानि वह Theme कौन सा है? उस Theme का क्या नाम है। ताकि हम उस Theme को आसानी से download करके अपने वेबसाइट पर इस्तमाल कर सके।
WordPress और Blogger Blog Templete का कैसे पता लगाए?
आपको बता दे की, Blogger Blog और WordPress platform पर बने blog theme को detect करने का तरीका अलग अलग है। इस लिए हमलोग एक एक करके जानेगे की, Blogger Blog और WordPress blog के Templete का कैसे पता लगाए?
WordPress Blog का Theme Name कैसे पता करें? Best Website Theme Detector
अगर आप किसी WordPress Blog का Theme या template Name पता करना चाहते है। तो आपको बस नीचे बताये गए कुछ steps को follow करना है।
स्टेप 1 : WordPress Template Name का पता लगाने के लिए, सबसे पहले आपको WPThemeDetector के साइट पर जाना है।
स्टेप 2 : अब यहाँ search box में, आप उस वर्डप्रेस वेबसाईट (WordPress Website) का URL डाले। जिसका theme name और plugin detail आप पता करना चाहते है। फिर Experience The Magic Of WPTD पर क्लिक कर दे।
IMAGE
स्टेप 3 : क्लिक करते ही, उस वर्डप्रेस साइट का theme name आपके सामने आ जायेगा। अगर वो थीम यहाँ available है। तो आप उस थीम को यही से डाउनलोड भी कर सकते है।
स्टेप 4 : साथ ही अगर आप थोड़ा सा scroll down करके, नीचे की तरफ आएगे। तो आपको उस साइट पर यूज होने वाले Plugins का भी पता चल जायेगा।
तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से website theme detector in hindi की मदद से, किसी भी WordPress Blog या Website का Theme और Plugin Detail निकाल सकते है।
इसके अलावा भी WordPress Theme का पता लगाने के लिए, internet पर कई ऐसे websites मौजूद है। जिसकी मदद से आप wordpress theme ka pata laga sakte hai. उनमें से कुछ वेबसाइट्स का नाम और लिंक निचे शेयर किया गया है।
Scan Wp
What Theme?
The Seo Tools
WordPress Theme Search
नोट : कुछ blog या website के owner’s अपने blog theme को customize करके या फिर अपने blog पर compress theme का इस्तमाल करते है। ऐसे केस में यह हो सकता है की, website theme detector ऐसी customized website को detect ना कर पाए।
Blogger Blog Ka Template Name Kaise Pata Kare?
वर्डप्रेस ब्लॉग की तुलना में, Blogspot blog theme का पता लगाना काफी आसान है। चलिए जानते है, Blogger.com पर बने blog theme ka pata kaise lagaye?
स्टेप 1 : ब्लॉगर theme/template का नाम पता करने के लिए, सबसे पहले आप उस blogger blog को ओपन करे।
स्टेप 2 : अब आप अपने Keyboard से CTRL +U दबाये या फिर उस ब्लॉग पेज पर right click करके, view page secoure पर क्लिक करे।
स्टेप 3 : अब आपके सामने उस टेम्पलेट का coding page ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको अपने कीबोर्ड से Ctrl + F दबाकर ‘Template’ या ‘Theme’ लिखकर Search करना है।
स्टेप 4 : अब आपके सामने उस ब्लॉग का template का नाम और वो template किस साइट से डाउनलोड किया गया है उसका url भी मिल जायेगा। वैसे क्या आप जानना चाहते है की, Blogger Templates kaise Upload aur Change kare?
तो इस तरह से Blogger Blog Ka Theme Template Name पता कर सकते है। उम्मीद है, अब आप जान चुके होंगे की वेबसाइट और ब्लॉग का Theme (Template) कैसे पता करें?
दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख, “website theme detector in hindi” पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर जरुर Share करे।
इस तरह के और updates के लिए। आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: