What is 5G in hindi (5G Technology क्या है) : 5g यानी एक ऐसी दुनिया, जहाँ सब कुछ बहुत फास्ट और स्मार्ट होने वाला है। इन्टरनेट पर जिस काम को करने में आपको घंटो लग जाते है। अब आप वही काम चंद सेकंड्स में कर सकेगे। आपको बता दे की, 5g अपने साथ सिर्फ speed ही लेकर नहीं आ रहा है। बल्कि यह आपके life को भी पूरी तरह से बदलकर रख देगा।
Mobile networking technology में 5G अब तक का सबसे बड़ा जनरेशन है। क्यों की 5g में आपको super fast internet speed मिलने वाला है। अब आप सोच यह रहे होगे की, 5g कितना फास्ट होगा। तो आपको बता दे की, 5g 4g से करीब 100 गुना तेज होगा। यानि की अब आप 2 घंटे की movie को मात्र 3.6 सेकेण्ड में ही download कर लेगे।
इसके अलावा 5g का फ़ायदा आप real time में online game खेलने से लेकर, VR (Virtual Reality) द्वारा हर चीज़ को एक्स्प्रिएंस करने तक ले पाएगे। चलिए हम आपको 5g के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ बताने की कोशीस करते है की, 5g kya hai (What is 5G in Hindi)? 5g कितना फास्ट होगा? 5g भारत में कब तक आयेगा? 5g हमारे life को कैसे बदल देगा।
What is 5G in hindi: क्या है 5G Technology
5g मोबाइल नेटवर्क का Fifth Generation है। जो data को स्थानांतरित करने के लिए, तेज गति और कम समय में पूरा करने का वादा करता है। इसके अलावा सबसे बड़ा चेंज जो 5g लेकर आ रहा है। वह है low latency. लो लेटेंसी को आप response time भी कह सकते है। यानि की आपके कमांड देने के बाद या फिर क्लिक करने के बाद network आपको रिस्पांस देने में कितना समय लेता है। उसे latency कहा जाता है।
अगर आप 4g network पर कोई कमांड देते है। तो वह आपको 50 से 100 मिली सेकंड्स के अंदर respond करता है। जब की 5g आपको सिर्फ 1 मिली सेकंड्स में ही respond करेगा। जो की हमारे पलक चपकने से 300 गुना तेज होगा। जिसके कारण आप हर कुछ real time में अनुभव कर पाएगे।
इसके अलावा 5G में ज्यादा bandwidth और एडवांस antenna technology होने के कारण, इसमें ज्यादा अमाउंट के डाटा को भी वायरलेस के माध्यम से transmit किया जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है की, 4g के मुकाबले में 5g 100 गुना फास्ट और स्मार्ट होगा। जहाँ इलेक्ट्रॉनिक devices आपस में क्म्नुकेट करेगे, जो cars रोड पर चल रही है, वो आपस में बाते करेगे और जिस काम को करने में आपको आज कल घंटो लग जाते है। वही काम अब आप चंद सेकंड्स में कर पाएगे।
इसके अलावा 5g का फ़ायदा health care में भी देखने को मिलेगा। क्यों machines 5g से कनेक्टेड होने कारण रियल time में वर्क करेगी। जिसके कारण expert surgeon remote surgery आसानी से परफॉर्म कर पायगे।
Mobile Technology के Generation का इतिहास
अगर आप बीते कुछ वर्षों को गौर से देखगे। तो पाएगे की, हर 10 वर्षों में मोबाइल Technology के generation में बढ़ोतरी हुयी है।
1G – First Generation को संदर्भित करता है। जिसे 1980s की शुरुआत में अपनाया गया था।
2G – Second Generation को संदर्भित करता है। जो की सन 1990s में आया था। इसमें एनालॉग 1G को पूरी तरह से digital 2G network से बदल दिया गया था। 2G network से ही, सबसे पहले SMS (टेक्स्ट) की शुरुआत हुई थी।
3G – Third Generation को संदर्भित करता है। जो की 2000s में आया था। 3G ने संचार की गति को बढ़ाने के साथ साथ video calling, live streaming, mobile इंटरनेट जैसी नई चीजों को हमारे सामने लाया था।
4G – Fourth Generation को संदर्भित करता है। जो की हमारे सामने 2010s में आया था। दरासल 4g को आप 3G का उत्तराधिकारी बोल सकते है। 4G, 3G की तुलना में लगभग 5 से 7 गुना फास्ट है। यह 100 Mbps से 1 Gbps तक की speed प्रदान करता है।
5G – यानि 2021s में अब Fifth Generation की बारी है। 5g मोबाइल दूरसंचार के लिए मानकों की यह 5 वीं पीढ़ी होने वाली है। इसके साथ हमलोग faster and smarter technology की ओर बढ़ रहे है।
5g की Speed इतना फास्ट क्यों है?
5g की speed और low latency की वजह है millimeter range, मिली मीटर रेंज एक तरह का radio frequency है। जो की आपके स्मार्टफ़ोन और दुसरे electronic devices, इस radio frequency spectrum का इस्तमाल करते है। यह frequency 6 gigahertz के अंदर होती है।
लेकिन जब ज्यादा smartphones एक साथ connected होते है। तो ये frequency crowded हो जाती है। जिसके कारण आपका service provider company उस frequency पर लिमिटेड data ही दे पाता है। इसी कारण जब ज्यादा लोग एक साथ कनेक्शन यूज कर रहे होते है। तो आपका network स्लो हो जाता है।
अगर आप ने अगर गौर किया होगा। तो देखा होगा की, रात में आपको network speed अच्छी मिलती है। दरासल ऐसा इसलिए होता है, क्यों की रात में कम यूजर्स की संख्या कम होती है। जिसके कारण आपके network की speed तेज हो जाती है।
अब यह प्रॉब्लम 5G में आने वाले millimeter range के जरिये solve होने वाली है। क्यों की 5g में millimeter range 6 gigahertz की जगह 30 से 300 gigahertz frequency पर काम करेगी। अभी तक सिर्फ radar system और satellite ही, इतने ज्यादा millimeter range का इस्तमाल करते है।
5G Technology के Advanced Features
- 5g से हमे Super fast internet प्राप्त होने वाला है। जो की 1 से 10 Gbps होगा।
- इसमें 1000x bandwidth per unit area का होगा।
- सबसे ख़ास 5g में 1 milli second latency का होना है।
- आप आसानी से 10 to 100 devices तक connect कर सकेगे।
- आपके Battery की life बहुत लम्बी हो जाएगी।
- इसके अलावा यह 100% coverage प्रदान करेगा।
- 5g में High increased peak bit rate होगी।
- Communicate करने में भी ज्यादा reliability होगी।
5G Technology के कुछ ख़ास फायदे
- एडवांस तकनीक होने के कारण 5g के बहुत सारे फायदे भी है। उनमे से कुछ ख़ास फायदों के बारे में आप निचे पढ़ सकते है।
- 4g की तुलना में 5g 100 गुना तेज इन्टरनेट स्पीड प्रदान करने वाला है।
- आपके मोबाइल की battery consumption कम होगी।
- 5g internet की मदद से आप अपना काम फास्ट और सेफ कर सकेगे।
- आप कई Devices को एक साथ जोड़ सकेगे।
- मोबाइल टावर दूर होने पर भी आप आसानी से इन्टरनेट चला सकते है।
- Uploading और Downloading speed भी काफ़ी फास्ट हो जाएगी।
- 5g की मदद से आप हर चीजों को रियल टाइम में एन्जॉय कर पाएगे।
उम्मीद करता हु अब आप लोग समझ गए होगे की, What is 5G in hindi (5G Technology क्या है) और यह हमारे life को कैसे बदलने वाला है। आप सभी रीडर्स से मेरी गुजारिस है की, आप लोग What is 5G in hindi की जानकारी को social media पर जरुर Share करें।
इस लेख में हमने आपको 5G Technology के बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है। लेकिन फिर भी आप लोगों को 5G Technology को लेकर कोई doubt है। तो आप मुझसे बेझिजक comment करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: