जब Whatsapp मार्केट में आया था. तब शायद ही किसी ने सोचा होगा की एक दिन हम Whatsapp पर भी Channel Create कर सकेंगे. लेकिन आज वह दिन आ ही गया जब हम और आप Whatsapp पर अपना Channel बना सकते हैं. यदि आप भी Whatsapp पर अपना Channel Kaise Banaye? सीखना चाहते हैं. तो इस लेख की मदद से आप Whatsapp Channel Kaise Banaye? (How to create Whatsapp Channel in hindi) जानने वाले हैं.
कोई भी WhatsApp Users अब WhatsApp पर अपना खुद का Channel बनाकर अपने Followers को Messages, Photo, Videos इत्यादि भेज सकता हैं तथा अपने पसंदीदा चैनल को फॉलो भी कर सकता हैं. अच्छी बात यह है की Whatsapp Channel के लिए Mobile Number की आवश्यकता नहीं हैं.
WhatsApp ने इस नए फीचर (Create Channel) को लगभग 150 देशों में लांच कर दिया गया हैं. वॉट्सऐप ने Create Channel फीचर को वॉट्सऐप अपडेट में जोड़ दिया हैं. Whatsapp Channel एक वन-वे ब्रॉडकॉस्ट चैनल हैं. इसे कोई भी फ्री में बना सकता हैं. तो चलिए अब हम सिख लेते हैं की WhatsApp Channel Kaise Banaye? WhatsApp Channel बनाने का सही तरीका क्या हैं?
Whatsapp Channel Kaise Banaye? 2024
यकींन मानिये वॉट्सऐप चैनल बनाना चुटकी बजाने जैसा आसन कार्य हैं. आपको बस नीचे बताए गए तीन-चार स्टेप्स को फॉलो करना हैं. लेकिन उससे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यह अवश्य सुनिश्चित कर ले की आपका Whatsapp एप Update है या नहीं. यदि एप अपडेट नहीं है, तो सबसे पहले Whatsapp एप को Update करें.
सबसे पहले Whatsapp एप ओपन करें और फिर Updates Tab पर टैप करें.
यहाँ आपको Channels विकल्प के सामने दिख रहे + आइकन पर टैप करना हैं. यदि आपको Channels का आप्शन नहीं दिख रहा हैं. तो आप थोड़ा स्क्रोल डाउन करके नीचे आए आपको अवश्य Channels का आप्शन दिख जाएगा.
+ आइकन पर टैप करते ही आपके सामने दो विकल्प Create Channel और Find Channels के आ जाएंगे. आपको यहाँ ‘Create Channel’ विकल्प को सेलेक्ट करना हैं.
अब आपके सामने एक new page open हो जाएगा. इस पेज में व्हाट्सऐप चैनल के नियम व शर्तें बताई गयी हैं. आपको इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए Continue के आप्शन पर टैप कर देना हैं.
यहाँ आपको अपने Channel का Name तथा Channel का Description भरना है और साथ ही अपने Channel का Profile Photo भी लगा देना हैं. उसके बाद नीचे दिख रहे Create Channel पर टैप कर देना हैं.
इस तरह आपका WhatsApp Channel बनकर तैयार हो जाएगा. अब आप अपने इस WhatsApp Channel का लिंक दूसरों को सेंड करके उन लोगों को अपने Channel के साथ जोड़ सकते हैं. वैसे आपको बता दे की WhatsApp Channel Description को आप बाद में भी डाल सकते है और उसे बदला भी सकते हैं.
अपने WhatsApp Channel के Link को शेयर कैसे करें?
जैसे ही आप व्हाट्सऐप चैनल बना लेते हैं. आपको सबसे उपर आपके ‘चैनल नेम’ के साथ ही ‘चैनल लिंक’ का भी विकल्प दिखेगा. आपको उस चैनल लिंक पर टैप करके लिंक को कॉपी करना हैं और आप जहाँ चाहे वह जाकर उस लिंक को पेस्ट कर सकते हैं.
लिंक कॉपी करने अलावा आपको WhatsApp Channel Link शेयर करने का शार्टकट भी मिलेगा. वे तरीके निम्न प्रकार के हैं.
- Send link via WhatsApp
- Share to my status
- Copy link
- Share link
वॉट्सऐप चैनल बनाने के फायदे एवं लाभ
- Whatsapp Channel बनाने से आपको निम्न प्रकार के फायदे एवं लाभ प्राप्त होगे.
- Whatsapp Channel बनाकर आप अपने सभी चाहने वालो के साथ एक बार में ही Connect कर सकते हैं.
- Whatsapp Channel के माध्यम से आप कोई भी सूचना अपने Followers को किसी भी समय शेयर करके उन्हें बता सकते हैं.
- सबसे बड़ा फायदा यह है की अब आप Whatsapp Channel के माध्यम से पैसा भी कमा सकते हैं.
- इसके अलावा भी समय के साथ-साथ लोग Whatsapp Channel से अनेक लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
WhatsApp Channel Delete कैसे करें?
सबसे पहले अपने फोन में जिस WhatsApp Channel को Delete करना चाहते है, उसे ओपन करें.
Channel ओपन होने के बाद सबसे ऊपर दाईं ओर दिख रहे ‘थ्री डॉट्स’ पर क्लिक करें.
अब आपको Channel info और Share के विकल्प नजर आ रहे होगे. आपको यहाँ ‘Channel info’ के विकल्प पर टैप करना हैं.
यहाँ अब आपके सामने चैनल की Profile Photo, Description तथा Followers की लिस्ट दिखेगी. आप इन्हें स्क्रॉल डाउन करते हुए एकदम नीचे आ जाएं.
अंत में आपको रेड कलर में छपा Delete Channel का विकल्प दिखेगा. डिलीट चैनल के बटन पर टैप करते ही आपका वॉट्सऐप चैनल Delete हो जाएगा.
FAQ: Whatsapp Channel in Hindi
व्हाट्सएप पर चैनल क्रिएट करने का विकल्प किस सेक्शन में दिया गया हैं?
व्हाट्सएप पर चैनल क्रिएट करने का विकल्प “Updates” सेक्शन में मौजूद हैं.
क्या हम वॉट्सऐप पर अपना चैनल बना सकता हैं?
जी हां आप इस लेख की मदद से अपना वॉट्सऐप चैनल बना सकता हैं.
क्या वॉट्सऐप चैनल बनाने के लिए मोबाइल नंबर ज़रूरी हैं.
वॉट्सऐप चैनल बनाने के लिए यूजर्स को मोबाइल नंबर शेयर करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं. आप बिना मोबाइल नंबर के ही अपना वॉट्सऐप चैनल बना सकते हैं.
फाइनली अब आप Whatsapp Channel Kaise Banaye? का पूरा तरीका सिख लिया हैं. उम्मीद करते है व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए? की यह जानकारी आपके लिए लाभदायक रही होगी. आप चाहे तो अपनी प्रसन्नता जाहिर करने के लिए इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर सकते हैं. धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: