Whatsapp DP Hide Lock Kaise Kare : Whatsapp इस्तमाल करने वाले user की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। जिसके कारण अब whatsapp का दुरूपयोग भी ज़्यादा होने लगा है। ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते है की, Whatsapp DP Hide / Lock कैसे करे? तो इस पोस्ट की मदद से आप बहुत ही आसानी से Whatsapp DP कैसे छुपाये जान जाएगे।
व्हाट्सप्प ने फेक न्यूज़ के कारण ही, मैसेज फारवर्डिंग लिमिट को अब सिर्फ पाच कर दिया है। ताकि फेक न्यूज़ को रोका जा सके। वैसे Whatsapp, अपने यूजर्स की प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखता है। ताकि यूजर्स व्हाट्सप्प पर अपने आपको सेफ महसूस कर सके।
ऐसे बहुत सारे लोग है. जो यह चाहते है की, उनके व्हाट्सप्प प्रोफाइल पर लगी फोटो को कोई भी ना देख सके। या सिर्फ उनके फ्रेंड्स ही देख पाए। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे है। तो इसके लिए आपको बस एक छोटी सी whatsapp privacy setting करनी होगी।
आप whatsapp privacy setting की मदद से, अपने whatsapp DP को lock / hide कर सकते है। जिससे कोई भी आपके प्रोफाइल पिक्चर को देख नहीं पाएगा। तो चलिए इस पोस्ट में आपको बताते है की, व्हाट्सप्प dp lock / hide kaise kare? अपना व्हाट्सप्प DP कैसे छुपाये?
Whatsapp DP Hide Lock Kaise Kare? व्हाट्सप्प डीपी लॉक / हाईड करने का तरीका
स्टेप 1 – व्हाट्सप्प dp लॉक / हाईड करने के लिए, सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Whatsapp App को ओपन करे। फिर ऊपर दिए गए Menu ऑप्शन (तीन लाइन) पर टैप करे। मेनू ओपन होने के बाद, Settings को सेलेक्ट करे।
स्टेप 2 – Settings में आने के बाद, आप Account ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप 3 – Account सेक्शन में आने के बाद, अब आप Privacy ऑप्शन को choose करे।
स्टेप 4 – Privacy सेक्शन में आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे होगे। यहाँ अपना DP hide करने के लिए, Profile Photo को सेलेक्ट करे।
स्टेप 5 – Profile Photo सेलेक्ट करते ही, आपको तीन ऑप्शन मिलेगे। जैसा की आप निचे के स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है।
- Everyone – इसे सेलेक्ट करने पर आपका DP हर किसी को दिखाई देगा।
- My contacts – अगर आप इस आप्शन को सेलेक्ट करते है। तो आपके DP को सिर्फ आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव हुवे लोग ही देख पाएगे।
- Nobody – इसे सेलेक्ट करने पर आपका DP कोई भी नहीं देख सकेगा।
अपना whatsapp dp lock करने के लिए, यहाँ आप Nobody ऑप्शन को सेलेक्ट करे। जैसे ही आप अपने Profile photo को Nobody कर देते है। वैसे ही दूसरे लोगों को आपकी DP blank show होने लगेगी।
तो वही अगर आप अपना DP सिर्फ अपने कांटेक्ट लिस्ट के दोस्तों को दिखाना चाहते है। तो Profile photo में Nobody की जगह My contacts सेलेक्ट कर कीजिये। इस तरह आप एक छोटी सी प्राइवेसी सेटिंग से अपना whatsapp dp hide / Lock कर सकते है।
निष्कर्ष (Conclusion)
उम्मीद करते है, आपको हमारा यह लेख, whatsapp privacy setting से “whatsapp dp lock / hide कैसे करे” जरुर पसंद आया होगा। अगर इस पोस्ट को लेकर आपके मन में अभी भी कोई सवाल है। तो आप कमेंट करके हमे जरुर बताए।
अगर आपको यह लेख Whatsapp DP Hide Lock Kaise Kare, व्हाट्सप्प डीपी कैसे छुपाये? पसंद आया हो। तो आप इस लेख को प्लीज social media पर शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: