WhatsApp Group Privacy Settings in hindi : व्हाट्सऐप अपने बेहतरीन features के कारण आज एक बहुत ही पोपुलर मैसेजिंग एप बन चूका है। व्हाट्सऐप के उन्ही में से एक बहुत ही पॉपुलर फीचर “व्हाट्सऐप ग्रुप” का है। लेकिन इस फीचर की वजह से कई लोग परेसान हो जाते है। क्यों की इस फीचर का फ़ायदा उठाकर कुछ लोग बिना आपकी अनुमति के किसी भी ग्रुप में जोड़ देते है।
जिस किसी के पास आपका मोबाइल नंबर उनके फ़ोन में सेव है। वे आपको किसी भी ग्रुप में आसानी से जोड़ सकते थे। लेकिन WhatsApp users के फीडबैक मिलने के बाद, अब WhatsApp ने अपने users को इस समस्या से बचाने के लिए, Group Privacy Setting में बदलाव किये है।
अब आप इस नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स की मदद से किसी भी WhatsApp Groups में खुद को ऐड होने से बचा सकते है। यह ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स Android और iPhone दोनों ही users के लिए उपलब्ध है।
आज हम आपको इस लेख में यही जानकारी देंने वाले है की, कैसे आप खुद को किसी भी WhatsApp Groups me add hone se bachaye? यानि बिना आपकी इज़ाजत के कोई भी आपको ग्रुप में जोड़ ना सके।
WhatsApp Groups में खुद को ऐड होने से कैसे बचाएं?
अपने फोन में आप WhatsApp Group Privacy Settings कैसे ऐनेबल करे? जानने से पहले आप एक बात यह सुनिश्चित कर लें की, आपके फोन में व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन install है या नहीं। Android के लिए वर्जन 2.19.308 और iPhone के लिए वर्जन 2.19.112 होना जरुरी है। अगर आपका whatsapp app update नहीं है। तो ऐप को अपडेट करने के बाद आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें।
WhatsApp Group Privacy Settings कैसे enable करे?
यहाँ हमलोग एंड्राइड और iOS दोनों के लिए ही जानने वाले है की, WhatsApp Group Privacy Settings कैसे इनेबल करे? तो चलिए एक एक करके जान लेते है की, WhatsApp ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स की मदद से आप WhatsApp Groups में खुद को ऐड होने से कैसे बचाए?
एंड्रॉयड यूज़र्स ऐसे करें WhatsApp Groups Setting में बदलाव
अगर आप एक android user हैं और आप यह चाहते है की बिना आपके मर्जी के कोई आपको अनचाहे ग्रुप में ऐड ना कर सके तो इस परेशानी से बचने के लिए आपको नीचे बताई गई सेटिंग्स में कुछ बदलाव करने होगे।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने Android phone में व्हाट्सएप एप ओपन करके, आपने दाहिनी तरफ ऊपर की ओर दिए गए तीन-डॉट आइकन Menu icon पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : उसके बाद आप Settings> Account> Privacy में जाएं।
स्टेप 3 : अब आप यहाँ Group (ग्रुप) पर टैप करें।
स्टेप 4 : यहां आपको तीन आप्शन Everyone, My Contacts और My Contacts Except के दिख रहे होगे। आपको इनमे से किन्ही एक विकल्प को choose करना है।
1. Everyone – अगर आप इस विकल्प को choose करते हैं। तो कोई भी whatsapp user आपको group का हिस्सा बना सकता है।
2. My Contacts – इसमें user के contact list में मौज़ूद एडमिन ही, उस यूज़र को group का हिस्सा बना पाएंगे।
3. My Contacts Except – अगर आप विकल्प को चुज करते हैं। तो आपको केवल चुनिंदा user ही, whatsapp group में जोड़ पाएंगे। इस आप्शन को enable करने का मतलब है की, सभी group admin को किसी यूज़र को whatsapp ग्रुप का हिस्सा बनाने के लिए इनविटेशन भेजना होगा। तो वही उस यूज़र को इस इनविटेशन पर 72 घंटों के अंदर फैसला लेना होगा।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से एंड्राइड फ़ोन में WhatsApp Group Privacy Settings in hindi करके, अपने आपको अनचाहे ग्रुप में ऐड होने से बचा सकते है। चलिए अब जान लेते है की, iphone users अपने आपको अनचाहे ग्रुप में ऐड होने से कैसे बचाए?
आईफोन यूज़र्स ऐसे करें WhatsApp Groups Setting में बदलाव
आईफोन यूज़र ख़ुद को अनचाहे ग्रुप में जोड़े जाने से बचने के लिए, बस नीचे बताई गई कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ऐप करके मेनू में जाये और setting विकल्प को सेलेक्ट करें।
स्टेप 2 : उसके बाद आप Account > Privacy > Groups में जाएं।
स्टेप 3 : अब आपके सामने वही तीन विकल्प एवरीवन, मॉय कॉन्टेक्ट और My Contacts Except के आ जाएगे। आप अपने सुविधा अनुसार अपना विकल्प सेलेक्ट कर ले।
तो देखा आपने कितनी आसानी से अब आप WhatsApp Groups में खुद को ऐड होने से बचा सकते है। उम्मीद करते है WhatsApp Group Privacy Settings in hindi में बदलाव करके WhatsApp Groups में खुद को ऐड होने से कैसे बचाएं? की यह जानकारी आपके लिए जरुर उपयोग साबित होगी। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: