Whatsapp language setting : आज के डेट में whatsapp को हर एक smartphone यूजर्स जानते और पसंद करते हैं। जिसके कारण whatsapp एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप बन चूका है। वॉट्सएप पर ऐसे कई सारे फीचर्स हैं, जो दुसरे chating app की तुलना में ज्यादा usefull और powerfull हैं। जिसके कारण whatsapp कुछ ही समय में काफी पॉपुलर हो गया है। आप को तो पता ही है, हाल ही में whatsapp ने मनी ट्रांसफर से लेकर डिलीट फॉर एवरीवन, जैसे कई शानदार फीचर्स पेश किए हैं। हालांकि whatsapp में ऐसे बहुत सारे फीचर्स मवजुद हैं। जिनके बारे में यूजर्स को पता ही नहीं होता हैं। ऐसा ही एक फीचर है whatsapp language setting, जिससे यूजर्स whatsapp पर अपनी मन पसंद की कोई भी भाषा set कर सकते हैं।
वॉट्सएप में डिफॉल्ट language के तौर पर अंग्रेजी भाषा सेट होती है। लेकिन ज्यादातर वॉट्सएप यूजर्स को यह पता नहीं होता है की इसे change किया जा सकता है। आप अग्रेंजी की जगह अपने मन पसंद की भाषा जैसे हिंदी, बांग्ला, तमिल, मराठी, गुजराती जैसी 10 अन्य भाषाओं में से कोई भी एक चुन सकते हैं। चलिए जानते हैं की कैसे कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप डिफॉल्ट अंग्रेजी भाषा को चेंज कर सकते हैं।
Whatsapp पर कोई भी भाषा कैसे सेट करें?
whatsapp language setting : वॉट्सएप पर अपनी m,अन पसंद की भाषा सेट करना बहुत ही आसान है। इसके लिए बस आप निचे दिये गये कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करे।
Step 1 : सबसे पहले आप Whatsapp ऐप को open करें और Setting में जाएं।
Step 2 : यहां आपको Chats का ऑप्शन नजर आ रहा होगा। उसके उपर टैप करें।
Step 3 : अब आप यहां App Language पर टैप करें।
Step 4 : टैप करते ही यहां मौजूद 10 भाषाओं में से, जिस भी भाषा को आप यूज करना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट कर लें। ऐसा करते ही आपका वाट्सएप, उसी Language में चेंज हो जाएगा और आपके पास नोटिफिकेशन भी सेट की गई नई लैंग्वेज में आएंगे।
तो देखा आप ने कितनी आसानी से आप अपने मन पसंद का कोई भी भाषा set कर सकते है। चलिए अब आप को बता देते है की, वॉट्सएप का Front Size कैसे change करे?
WhatsApp ka Font Size Kaise Change Kare?
वॉट्सएप में Font size change करना भी बहुत आसान है। Font size change करने के लिए आपको Settings>> Chats>> Front Size पर जा कर, Small/Medium/ Large में से कोई भी एक choose कर ले।
इस तरह से आप बहुत ही आसानी से, whatsapp language और front size को change कर सकते है। आशा करता हु दोस्तों आप लोगो को “whatsapp language setting” जरुर पसंद आया होगा। लेकिन अभी भी आप को कोई problem आती है। तो आप हमे comment करके पूछ सकते है।
दोस्तों अगर आपको, मेरा यह पोस्ट पसंद आया हो। तो मेरे इस पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए, प्लीज इस पोस्ट को Social media जैसे कि Facebook, Google+, Twitter इत्यादि पर share कर सकते है।
इस तरह के और interesting updates के लिए। हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आप को हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आप के लिए कुछ और Usefull Post –
- बिना नंबर सेव किए, Whatsapp से मैसेज कैसे भेजे?
- किसी दूसरे को पता चले बिना, WhatsApp मैसेज कैसे पढ़ें?
- किसी भी एंड्राइड फ़ोन में दो WhatsApp Account कैसे चलाये?
- जानिए WhatsApp के Live Location Sharing Feature के बारे में
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
दोस्तों लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: