यदि आप अपने फ़ोन पर बार-बार व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन आने की वजह से परेशान हो जाते हैं। तो आप WhatsApp नोटिफिकेशन को बंद (off) करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस लेख में आप यही सीखने वाले है की whatsapp notification off kaise kare? WhatsApp नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका क्या हैं?
व्हाट्सऐप अपने User की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए हमेशा कुछ न कुछ नया feature लाता रहता हैं। इसी कड़ी में WhatsApp App पर जब भी कोई Message आता हैं। तो WhatsApp User को उसका Notification मिलता हैं। हालांकि, व्हाट्सऐप का यह feature काफी उपयोगी हैं। लेकिन कभी-कभी यह feature लोगों के लिए समस्या का कारण भी बन जाता हैं।
कई बार जब हम कोई जरूरी काम कर रहे होते हैं। तो उस समय बार-बार व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन आने की वजह से हमारा ध्यान भटक जाता हैं। किसने मैसेज किया होगा? क्या मैसेज आया होगा? यही सब सवाल हमारे दिमाग में चलने लगता हैं। जिसके कारण हम अपने काम पर फोकस नहीं कर पाते हैं।
इसके अलावा व्हाट्सऐप पर जब कोई नोटिफिकेशन आता हैं। तो वह नोटिफिकेशन Screen पर दिखने लगता हैं। ऐसे में आपके पास बैठा कोई व्यक्ति उस मैसेज को पढ़ सकता हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए WhatsApp नोटिफिकेशन को बंद करना जरूरी हैं। तो चलिए सिख लेते हैं की whatsapp notification off kaise kare? व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन बंद करने का तरीका क्या हैं?
Whatsapp Notification Off Kaise Kare?
कोई लोग Whatsapp Notification से बचने के लिए फ़ोन का Internet ही Off कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से आपको बाकी दूसरे जरूरी update भी नहीं मिल पाएंगे। इसलिए Internet बंद कर देना इस समस्या का समाधान नहीं हैं।
व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन को बंद करके ही आप इस समस्या से बच सकते हैं। WhatsApp नोटिफिकेशन्स को पूरी तरह से कैसे बंद करें? जानने के लिए आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
WhatsApp की Setting में जाए
व्हाट्सऐप Notification Alert को Disable करने के लिए सबसे पहले आप WhatsApp की Setting में जाए।
उसके बाद Notification सेक्शन में जाएं और फिर Messages के निचे दिख रहे विकल्प Notification tone पर टैप करें। टैप करते ही आपके सामने कई सारे आप्शन आ जाएंगे। आपको उनमें से None को सिलेक्ट करना हैं।
इसके अलावा आप यह भी नहीं चाहते है की Messages आने पर आपका फ़ोन Vibration करें। तो आप Vibration को भी ऑफ कर सकते हैं। यह करने के लिए आपको Vibration सेक्शन में जाकर Off सिलेक्ट कर लेना हैं।
इन options के साथ-साथ आप Use high priority notifications को भी turn off कर दें।
इसी तरह आप Group सेक्शन में भी जाकर Notifications के लिए दिए गए इन सारे options को Off कर सकते हैं।
Android Setting में जाकर नोटिफिकेशन्स ऑफ करें
व्हाट्सऐप के अलावा Android System भी App के लिए Notification Send करता हैं। उसे भी ऑफ करना आपके लिए जरूरी हैं। इसे ऑफ करने के लिए सबसे पहले आपको फोन की Setting में जाना हैं।
- Phone की Setting में आने के बाद आपको Apps and Notifications में जाना हैं।
- अब Apps में आकर आपको WhatsApp को select करना हैं। यहाँ Notifications के section में जाकर All WhatsApp Notifications को turn off कर दें।
- ये दोनों setting करने के बाद आपको WhatsApp की तरफ से कोई Notification नहीं मिलेगा। आप चाहे तो WhatsApp के Permissions को भी डिसेबल कर सकते हैं।
WhatsApp Permissions को डिसेबल कैसे करें?
जब आप अपने फ़ोन में WhatsApp या फिर कोई भी ऐप Install करते हैं। तो वह एप आपसे कई Permission मांगता हैं। जिन्हें Off करने के लिए आपको आपने फोन की Settings में जाना हैं।
उसके बाद आपको Apps and Notifications में जाकर WhatsApp को select करना हैं।
अब आपको Permissions सेक्शन में जाकर सारी Permission को रद्द कर देना हैं। ताकि WhatsApp आपके फ़ोन के camera, microphone आदि को एक्सेस ना कर सके।
उसके बाद आपको WhatsApp के App info में जाकर Mobile Data पर क्लिक करना हैं और बैकग्राउंड में चल रहे mobile data यूसेज को डिसेबल कर देना हैं।
सारी setting करने के बाद आप back आए और Force Stop के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।
ऐसा करते ही WhatsApp काम करना बंद कर देगा और आपके पास कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगा। अब आप यह देखना चाहते है की क्या व्हाट्सऐप पर कोई Messages आया है या नहीं। तो यह जानने के लिए आपको WhatsApp एप ओपन करके ही देखना पड़ेगा।
उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की whatsapp notification off kaise kare? whatsapp notification kaise band kare? लेकिन आपके मन में अभी भी whatsapp notification off करने को लेकर कोई संदेह या सवाल हैं। तो आप निचे कमेंट कर सकते हैं।
यदि आपको यह जानकारी WhatsApp नोटिफिकेशन कैसे बंद (Off) करें? पसंद आयी हो। तो आप इस लेख को सोशल मीडिया साइट्स पर अपनों के बीच शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद.
Share Your Comments & Feedback: