Whatsapp par online aaye bina chat kaise kare : Whatsapp हमारे जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है। देखा जाये तो आज के डेट में Whatsapp का इस्तेमाल लाखो करोड़ों यूजर्स लगभग हर दिन कर रहे हैं। वैसे WhatsApp भी अपने यूज़र का ख्याल रखते हुए, हमेसा कुछ न कुछ नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है। ताकि Whatsapp यूजर अपने दोस्तो और रिश्तेदारों के साथ, बिना किसी परेशानी के जुड़े रहे। वॉट्सऐप पर हर किसी का कोई न कोई, ऐसा पसंदीदा व्यक्ति होता है। जिससे हम लगातार चैट करते रहते हैं। लेकिन बार-बार WhatsApp को ओपन करके chat करने से हम परेशान भी हो जाते है। ऐसे में आपके दिमाग में यह जरुर आता होगा की, क़ास हम उस पसंदीदा व्यक्ति को WhatsApp खोले बिना ही chat कर सकते, तो कितना अच्छा होता।
साथ ही कई बार हमारे साथ ऐसा भी होता है कि, जब हम किसी जरुरी काम से व्यस्थ रहते है। तो ऐसे में वॉट्सऐप पर आने वाला मैसेज, हमारे काम में परेशानी खड़ी कर देता है। क्यों की उस मैसेज का रिप्लाई करने के लिए, हमें Whatsapp ऐप को ओपन करके रिप्लाई करना पड़ता है।
कभी कभी ऐसा भी होता है की, हम अपने किसी दोस्त से गुस्से में बात नही करना चाहते है। लेकिन वो हमे whtasapp पर online देखते ही, बार बार messages करता रहता है। ऐसे में हम चाहते है की, उस दोस्त का messages भी पढ़ ले और उसको पता भी ना चले।
अगर आप भी इस तरह के किसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। तो हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप Whatsapp पर बिना online आए और Last Seen को अपडेट किए ही, मैसेज कर सकते हैं। इस trick को फॉलो करने पर आपके Whatsapp चलाने का एक्सपिरियंस भी बढ़ जाता है। चलिए जानते है की, Whatsapp par online aaye bina chat kaise kare.
Whatsapp par online aaye bina chat kaise kare?
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में DirectChat ऐप को डाउनलोड करके install करें।
स्टेप 2 : ऐप install हो जाने के बाद उसे ओपन करें। फिर Enable Notification पर टैब करके उसे ऑन कर दे।
स्टेप 3 : अब Notification access के निचे दिए गए, Directchat के सामने वाले box में टैब करके उसे enable कर दे। इस ऐप के साथ आप Customize Apps के जरिए Whatsapp के अलावा और भी कई apps को ऐड कर सकते हैं।
स्टेप 4 : अब अगर आपके Whatsapp पर, कोई व्यक्ति messages करता है। तो यह ऐप आपको नोटिफिकेशन के तौर पर आपके फोन स्क्रीन पर पॉप-अप देता है। जिसके उपर डायरेक्ट टैब करके, आप उस व्यक्ति के messages का रिप्लाई कर सकते हैं।
पॉप-अप की मदद से messages करने पर, दूसरे व्यक्ति को आपका online होने का स्टेटस नहीं दिखाई देता है। ऐसे में आप इस एप की मदद से, बिना ऑनलाइन आए किसी से भी chat कर सकते हैं।
तो देखा आपने कितनी आसानी से अब आप WhatsApp पर बिना Online आए, अपने दोस्तों के साथ chat कर सकते है। आशा करते है अब आप जान चुके है की, Whatsapp par online aaye bina chat kaise kare? उम्मीद करता हु हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आपको हमारा यह लेख, Whatsapp par online aaye bina chat kaise kare पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी जरुरत पड़ने पर Whatsapp par online aaye bina chat कर सके।
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: