WhatsApp एप की कितनी भी तारीफ की जाए कम ही हैं. क्यों की वॉट्सऐप पर आए दिन कोई न कोई नया तथा कमाल का नया अपडेट आता ही रहता हैं. आपको यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी की अब आप WhatsApp पर भेजे गए किसी भी टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर सकते हैं. वॉट्सऐप टेक्स्ट मैसेज को आप जितनी बार चाहे उतनी बार एडिट कर सकते हैं. WhatsApp Send Message को Edit करने की सुविधा Android और iOS दोनों ही devices पर उपलब्ध हैं. इस लेख की मदद से आप जान जाएंगे की WhatsApp send message edit kaise kare? 2024
WhatsApp पर Message टाइप करते समय अकसर हमसे छोटी-मोटी गलती हो ही जाती हैं और हम जल्दी-जल्दी में उस गलत मैसेज को ही सेंड भी कर देते हैं. लेकिन जब हमें गलती का एहसास होता हैं. तो हमें Send किए हुए पूरे मैसेज को ही डिलीट करना पड़ता हैं और फिर से उसी मेसेज को सही करके सेंड करना पड़ता हैं. लेकिन अब इस फीचर के आ जाने की वजह से आप गलत सेंड किए हुए मेसेज को ही एडिट करके सही कर सकते हैं. इसी कारण लोग भी इस फीचर का काफी समय से इन्तजार कर रहे थे.
WhatsApp Send Message को Edit करने के लिए यूजर्स को एक छोटी सी विंडो बॉक्स मिलती हैं. जिसमें मैसेज को एडिट किया जा सकता हैं. लेकिन ध्यान रहे यह फीचर आपको वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन में ही मिलेगा. इसलिए वॉट्सऐप के इस नए फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर जाकर अपने वॉट्सऐप एप को अपडेट करना होगा.
वैसे आपको यह भी जानकर बहुत खुशी होगी आप WhatsApp Web और डेस्कटॉप ऐप्स से भी Send किए गए Message को Edit कर सकते हैं. आइए अब विस्तार से जान लेते है की WhatsApp पर Send Message को Edit करने का तरीका क्या हैं? WhatsApp send message edit kaise kare?
WhatsApp पर Send Message को एडिट कैसे करें? 2024
वॉट्सऐप टेक्स्ट मैसेज को कैसे एडिट करें? सीखने से पहले आपको एक बात जाननी बहुत जरूरी है. वैसे तो आप वॉट्सऐप टेक्स्ट मैसेज को जितनी बार चाहे एडिट कर सकते हैं. लेकिन उस टेक्स्ट मैसेज को एडिट करने का एक तय सीमा निर्धारित हैं और वह तय समय सीमा सिर्फ 15 मिनट का ही है. आप सिर्फ 15 मिनट के अंदर ही भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर सकते हैं. चलिए अब टेक्स्ट मैसेज एडिट करने का तरीका सीख लेते हैं.
आप वॉट्सऐप में जिस टेक्स्ट मैसेज को एडिट करना चाहते हैं. उसका चयन करने के लिए आप उस मैसेज को प्रेस करके रखें.
उसके बाद Android Phone Users स्क्रीन के दाएं तरफ सबसे उपर दिख रहे थ्री डॉट मीनू पर क्लिक करके Edit आप्शन का चयन करें.
वही iOS Phone Users को मैसेज कंटेक्स्ट मीनू से Edit आप्शन का चयन करना हैं.
Edit आप्शन को सेलेक्ट करते ही आपके द्वारा चयन किया गया वही टेक्स्ट मैसेज एक बॉक्स में आ जाएगा. अब आप यही अपने उस टेक्स्ट मैसेज को एडिट कर सकते है या नया मैसेज दर्ज कर सकते हैं.
फिर एडिट किए गए टेक्स्ट मैसेज को सेव करने के लिए आप टेक्स्ट बॉक्स के सामने दिख रहे ग्रीन चेक मार्क बटन पर क्लिक कर दे. आपका वह मैसेज सेव हो जाएगा.
FAQ: WhatsApp send message edit kaise kare?
Q: क्या हम व्हाट्सएप में भेजे गए टेक्स्ट को एडिट कर सकते हैं?
हां आप व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकते हैं. क्यों की 15 मिनट के बाद Edit का आप्शन गायब हो जाएगा.
Q: व्हाट्सएप में एडिट का ऑप्शन कहां पर है?
एंड्रॉइड फ़ोन में व्हाट्सएप मैसेज एडिट करने का आप्शन शीर्ष में दाईं ओर दिख रहे तीन-बिंदु मेनू में दिया गया हैं.
Q: व्हाट्सएप में बिना टाइप किए मैसेज कैसे भेजें?
आप Google Assistant की मदद से व्हाट्सएप में बिना टाइप किए मैसेज भेज सकते हैं.
इस तरह आप WhatsApp पर भेजे गए किसी भी टेस्ट मैसेज को एडिट कर सकते हैं. उम्मीद करते है, अब आपने सिख लिया है की WhatsApp send message edit kaise kare? 2024 यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो. तो कृपया करके आप इस लेख को अपने चाहने वालो के साथ सोशल मीडिया साइट्स पर अवश्य शेयर करें. धन्यवाद. जय हिन्द. जय भारत.
Share Your Comments & Feedback: