WhatsApp Status download kaise kare? : क्या आप भी whatsapp status video kaise download kare या whatsapp status picture download अपने फ़ोन में कैसे करे? जानना चाहते है। तो यह arctile सिर्फ आपके लिए ही है। क्यों की आज हम आपको एक ऐसी trick बताने जा रहे है। जिससे आप अपने फ़ोन में kisi ka whatsapp status save kaise kare? बहुत ही आसान तरीके से जानने वाले है।
दुनिया के सबसे पोपुलर मेस्सगिंग एप, व्हाट्सएप को आज हर कोई पसंद कर रहा है। जिसके कारण लोग WhatsApp का Status वाला फीचर भी काफी पसंद करने लगे है। ऐसे में कई बार हमे किसी का व्हाट्सएप स्टेटस इतना ज्यादा पसंद आ जाता है की, हम उस स्टेटस को अपने फ़ोन में save करने रखना चाहते है।
लेकिन प्रॉब्लम यह है की, whatsapp में स्टेटस को save करने का कोई फीचर मौजूद नहीं है। ऐसे में हम आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहे है। जिसकी मदद से आप kisi ka bhi whatsapp status phone me save करके रख सकते है।
तो चलिए जान लेते है की,WhatsApp Status download kaise kare? ? किसी का भी whatsapp status gallery me kaise save करे? WhatsApp Status download App कौन सा है? और व्हाट्सएप स्टेटस की खास विशेषताएं क्या है?
WhatsApp Status download kaise kare?
अपने feeling को share करने के लिए, हमलोग Whatsapp पर स्टेटस ऐड करते है। ताकि हमे मैसेज करने वाले लोग, हमारे लगाए गए उस पिक्चर या विडियो को देख सकें। लेकिन अब सवाल यह आता है की, उस व्हाट्सएप Status को अपने phone में save कैसे करे? तो फिर देर किस बात की चलिए जान लेते है, WhatsApp Status Kaise Download Kare hindi?
एंड्राइड फ़ोन में WhatsApp Status (व्हाट्सएप स्टेटस) कैसे Save करे?
स्टेप 1 – सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Google Files एप को अपने फ़ोन में download करके इनस्टॉल कर ले।
स्टेप 2 – अब आप Google Files एप को ओपन करे, और आपने टॉप राईट कॉर्नर में दिए गए Menu आप्शन पर जाए।
स्टेप 3 – मेनू ओपन होने के बाद, आप setting आप्शन में जाए।
स्टेप 4 – यहाँ आपको show hidden files के आप्शन को ओन (On) कर देना है।
स्टेप 5 – अब आप पुनः से वापस एप में आ जाये और निचे लिखे Browse पर टैप करे।
स्टेप 6 – यहाँ से आप Internal Storage में जाए और whatsapp नाम के फोल्डर में जाकर Media में जाए।
स्टेप 7 – यहाँ आपको .Statuses नाम का एक फोल्डर दिखाई देगा। इसी फोल्डर में आपको आपके contact number के सारे WhatsApp Status दिख जाएगे।
स्टेप 8 – अब आप जिस भी video या photo save करना चाहते है। उसके नाम के आगे दाए तरफ बने (v) पर टैप करे।
ऐसा करते ही आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायेगे। आप उन आप्शन में से Copy To को चुने। उसके बाद इंटरनल स्टोरेज को सेलेक्ट करके, आप अपने मन पसंद के फोल्डर में उस WhatsApp Status विडियो या picture को save कर ले।
तो इस तरह आप किसी के भी whatsapp status ko phone gallery me save करके रख सकते है। उम्मीद करते है अब आप समझ गए होगे की, WhatsApp Status download kaise kare? WhatsApp Status फ़ोन में Save कैसे करे?
लेकिन क्या आप यह जानना चाहते है की, WhatsApp Status की विशेषताएं क्या है? अपना WhatsApp Status Change कैसे करे? या WhatsApp Status को कैसे हटायें? तो चलिए हमलोग इसके बारे में भी जान लेते है।
व्हाट्सएप स्टेटस की कुछ खास विशेषताएं
- आप अपने मूड के अनुसार व्हाट्सएप status लगाकर, लोगो को अपने मन की भावनाओ को व्यक्त कर सकते है।
- व्हाट्सएप स्टेटस की सबसे अच्छी बात यह है की, यह अपने आप ही 24 घंटो के बाद delete हो जाता है। ऐसे में इस फीचर का इस्तमाल आप अपने प्रतिदिन की स्थिति दर्शाने के लिए कर सकते है।
- अपने मन की बात बतलाने के लिए, आप WhatsApp स्टेटस पर अपने शब्द, photo या 30 सेकंड का video लगाकर, आपके दोस्तों को दिखा सकते है। जो की फास्ट Streaming भी होती हैं।
- आप किसी के भी व्हाट्सएप स्टेटस पर Fast Comment भी कर सकते है। इसके लिए आप उस स्टेटस पर, उपर की तरह स्वाइप करके, तुरंत जवाब (reply) भी दे सकते हैं।
अपने लिए व्हाट्सएप स्टेटस कैसे लगाए?
Whatsapp पर Status लगाने का तरीका बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप Whatsapp App को ओपन करे और Status सेक्शन में जाये। यहाँ आपको आपके सभी कॉन्टेक्ट्स के Status दिखई दे रहे होगे।
इसके अलावा आपको यहाँ My Status, Pencile का आइकॉन और Camera का बटन भी दिख रहा होगा।
Pencile – अगर आप कुछ लिखकर अपना स्टेटस डालना चाहते है। तो पेंसिल वाले आप्शन को सेलेक्ट करे। फिर जो कुछ भी आप लिखना चाहते है, उसे लिख कर पोस्ट कर दे।
Camera – वही अगर आप कोई Photo या Video वाला WhatsApp Status लगाना चाहते है। तो आप camera पर टैप करके, अपने फ़ोन से उसे सेलेक्ट कर ले। इसके अलावा आप चाहे तो डायरेक्ट अपने phone के camera से भी कोई photo या video खीचकर लगा सकते।
My Status – यहाँ आपने जो भी WhatsApp Status लगाया है। उसे my status पर टैप करके देख सकते है।
तो इस तरह से आप बिना किसी परेसानी के, व्हाट्सएप पर अपना खुद का Status लगा सकते है।
व्हाट्सएप स्टेटस को कैसे हटायें?
आपने जो व्हाट्सएप स्टेटस लगाया है। अगर वह आपको अगर पसंद नहीं आ रहा है। तो आप उसे बहुत ही आसानी से remove भी कर सकते है। तो चलिए जान लेते है की, कैसे अपने WhatsApp Status को delete करे?
Whatsapp पर लगे Status को delete करने के लिए, सबसे पहले आप अपने Whatsapp एप को ओपन करके Status section में जाये।
यहाँ आपको आपके My Status के सामने तीन बिंदु दिखाई देगे। आपको दिख रहे उस तीन बिंदु पर टैप करना है।
टैप करते ही, आपका व्हाट्सएप स्टेटस आपको दिखाई देने लगेगा। इसे delete करने के लिए आप कुछ सेकंड तक WhatsApp Status पर दिख रहे फ़ोटो या विडियो को दबा कर रखें।
ऐसा करते ही, आपके सामने Delete का आप्शन आ जायेगा। डिलीट के उपर क्लिक करते ही, आपका WhatsApp Status Delete हो जाएगा।
Conclusion :
उम्मीद करता हु अब आप समझ गए होगे की, WhatsApp Status Kaise Download Karte Hain और WhatsApp Status Kaise Change Kare? हमने अपनी तरफ से WhatsApp Status Download कैसे करे? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशीस की है। ताकि आपको internet पर इस article के सन्दर्भ में जानकारी पाने के लिए, ज्यादा समय बर्बाद न करने पड़े।
वैसे अगर आपके मन में इस लेख को लेकर, कोई भी doubts या सुझाव हैं। जो की आपको लगता है की, इस लेख में सुधार होनी चाहिए। तो आप अपनी सुझाव नीच comment box में लिखकर जरुर बताए।
अगर आपको हमारा यह लेख WhatsApp Status download kaise kare hindi? पसंद आया हो। या फिर अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो। तो आप सभी पाठकों से मेरी यह गुजारिस है की, आप इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों और मित्रों का साथ जरुर Share करें। जिससे की वे लोग भी WhatsApp Status की Video और Pictures फ़ोन के कैसे सेव करे? जान सके।धन्यवाद.
Asish das says
बोहोत ही अच्छा पोस्ट आर्टिकल है.आप है सीज को बोहोट ही सरल और अच्छी तरीकेसे समझते हो. Thank you sir