whatsapp sticker kaise banaye : आज के समय में whatsapp दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला मैसेंजर एप बन चूका है। यह एप आपको लगभग हर एक smartphone यूजर्स के फ़ोन में इनस्टॉल मिल जाएगे। इसलिए Whatsapp भी अपने users के लिए, हमेसा कुछ ना कुछ नया update लाता रहता है। उन्ही अपडेट में से एक फीचर हैं Stickers का. Whatsapp पर Sticker Feature आने के बाद लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप यह जानना चाहते है की, अपने खुद के फोटो का WHATSAPP STICKER कैसे बनाये। तो आज के इस पोस्ट में हमलोग यही जानेगे की, अपने सेल्फी फोटो का Sticker बनाकर उसे Whatsapp पर कैसे शेयर करे?
अब आप फेसबुक मैसेंजर की तरह, WHATSAPP STICKER द्वारा भी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को Sticker सेंड कर सकते हैं। दरासल इसका Size और Unlimited Design ही इस Feature को खास बनता है। ऐसे में अब आप भी अपने ख़ुद के Photo का Sticker बनाकर, किसी को सेंड कर सकते हैं।
देखा जाये तो इस Feature के आने के बाद, Emoji की तुलना में लोग Stickers का ज्यादा इस्तेमाल करने लगे है। जिसके कारण अब हर कोई अपने खुद के फ़ोटो का भी WhatsApp Sticker बनाकर, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उन्हें चौका देना चाहते है। तो देर किस बात की चलिए जानते है की, whatsapp sticker kaise banaye?
Whatsapp पर Sticker Feature कहाँ जोड़ा गया है?
Whatsapp पर Sticker Feature को, chat करते समय Smiley icon में जोड़ा गया हैं। जब आप Smiley icon पर क्लिक करेगे, तो आपको यहाँ emoji, GIF और Stickers के तीन ऑप्शन दिखाई देगे। आप जैसे ही sticker के उपर क्लिक करेंगे। तो यहाँ आपको बहुत सारे stickers दिखाई देंगे। आप जिसे भी चाहे उस stickers को सिलेक्ट करके, उसे अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेज सकते हैं।
लेकिन अगर आप यह चाहते है की, whatsapp पर आप अपने ख़ुद के फोटो का ही Sticker बनाकर किसी को सेंड करे। तो अब ऐसा करना भी काफी आसान हो गया हैं। चलिए जानते है की, व्हाट्सएप्प पर अपने खुद के फोटो का whatsapp sticker kaise banaye? लेकिन उससे पहले चलिए जान लेते है की, Emoji aur WhatsApp Sticker me kya difference hai.
Emoji और WhatsApp Sticker में क्या अंतर है?
Emoji : यह Emotion को ज़ाहिर करने या दिखाने के लिए, एक छोटी सी Icon होती है। जो सभी smartphone के साथ Compatible है। लेकिन Emoji icon को हम अपने मन मुताबिक Customize नहीं कर सकते हैं।
WhatsApp Stickers : इसे आप Emoji का ही एक नया अवतार बोल सकते है। जिसका आकर Emoji की तुलना में काफी बड़ा होता है। साथ ही इसे हम अपने मन मुताबिक Customize करके, अपने खुद के फोटो का भी Sticker बना सकते हैं।
आइये अब इस पोस्ट के मुख्य मुद्दे पर आते है और जानते है की, “ख़ुद का Whatsapp Sticker कैसे बनायें”? वो भी पुरे विस्तार साथ!
ख़ुद के फोटो का whatsapp sticker kaise banaye?
अपने फोटो का whatsapp sticker बनाने के लिए, आपको निचे बताये गए 2 apps की ज़रूरत पड़ेगी। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से download करके, अपने smartphone में install कर ले।
इसमें पहला app बैकग्राउंड इरेजर का काम करता है। इस एप के द्वारा आप अपने फोटो या इमेज का बैकग्राउंड हटाकर, उसे स्टीकर में बदल सकते है। जबकि दूसरा एप आपके द्वारा बनाये गए sticker को whatsapp पर लाने में मदद करता है।
1. Background Eraser App
2. Personal stickers for WhatsApp
स्मार्टफ़ोन में ये दोनों apps install हो जाने के बाद, सबसे पहले आपको अपनी फोटो का Background remove करना है। जिसे आप Background Eraser App के द्वारा कर सकते है।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप Background Eraser App को open करे।
स्टेप 2 : अब आप इस एप में अपनी कोई अच्छी सी फोटो सेलेक्ट करे। जिसे आप Sticker बनाना चाहते है। फिर इस एप की मदद से आप अपनी फोटो को edit करके उसका Background remove कर दे। साथ ही फोटो को क्रॉप भी कर ले, ताकि आपका इमेज स्टीकर जैसे लगने लगे।
स्टेप 3 : जब आपकी image edit हो जाये। तो आप उस image का 3 से 4 स्टीकर बना कर save कर ले।
स्टेप 4 : Images save हो जाने के बाद, आप Personal stickers for WhatsApp एप को Open करे। एप ओपन होते ही यह आपके Edit किये हुवे इमेज को Automatically डिटेक्ट कर लेगा।
स्टेप 5 : इस एप में स्टीकर के सामने लगे Add बटन पर क्लिक करे। ताकि यह स्टीकर आपके Whatsapp में ऐड हो जाए।
स्टेप 6 : अब आप अपना Whatsapp ऐप ओपन करे और Sticker विकल्प पर जाए।
स्टेप 7 : Sticker पर क्लिक करते ही, यहाँ आपके द्वारा बनाये गई फोटो का स्टीकर आ जाएगी। जिसके उपर क्लिक करके, आप उस Stickers को किसी को भी भेज सकते हैं।
इस तरह आप बहुत ही आसानी से अपने फोटो का Whatsapp Sticker बना सकते हैं। साथ ही अगर आप चाहें तो किसी भी Festival या Occasion पर भी, खुद से Sticker बनाकर अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। जिसे देख उन्हें भी बेहद ख़ुशी होगी।
तो देखा आपने कितनी आसानी से अब आप अपने फोटो का Whatsapp Sticker बना सकते हैं। आशा करता हु अब आप भी जान चुके है की, whatsapp sticker kaise banaye? उम्मीद करता हु हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
अगर आपको हमारा यह लेख, whatsapp sticker kaise banaye पसंद आया हो। तो आप इस जानकारी को अपने चाहने वालो के साथ Social media जैसे कि Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कर सकते है। ताकि वे भी जान सके की ख़ुद के फोटो का whatsapp sticker कैसे बनाये?
इस तरह के और interesting updates के लिए, आप हमारे Newsletter को भी जरुर से subscribe कर ले। ताकी आपको हमारे new post का notification हमेसा मिलता रहे।
आज के लिए दोस्तों बस इनता ही, चलते चलते बस यही कहुगा। आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखे। धन्यवाद.
लेख पसन्द आयी हो तो – Please share this post on Social Media :
Share Your Comments & Feedback: